Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ram Charan और उपासना की बेटी Klin Kaara ने मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम, व्हाइट लहंगे में क्यूट लगीं प्रिंसेस

    Ram Charan Upasana Daughter Klin Kaara साउथ के सुपरस्टार राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी क्लिन कारा ने पहला वरलक्ष्मी व्रत सेलिब्रेट किया। उपासना ने बेटी की पहली वरलक्ष्मी व्रत सेलिब्रेशन से फोटो शेयर की है जिसमें राम चरण की लाडली क्लिन व्हाइट लहंगे में बेहद क्यूट लग हैं। आइए आपको दिखाते हैं राम चरण की बेटी की प्यारी फोटो।

    By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Fri, 01 Sep 2023 08:24 PM (IST)
    Hero Image
    Upasana ने बेटी क्लिन कारा की फोटो की शेयर। Photo-Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Ram Charan Upasana Daughter Klin Kaara: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पावर कपल राम चरण (Ram Charan) और उपासना कामिनेनी (Upasana Kamineni) कुछ समय पहले ही माता-पिता बने हैं। हाल ही में, कपल ने अपनी बेटी के साथ पहला वरलक्ष्मी व्रतम सेलिब्रेट किया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपासना कामिनेनी और राम चरण जब से माता-पिता बने हैं, दोनों सातवें आसमान पर हैं। कपल अपनी बेटी क्लिन कारा (Ram Charan Daughter Klin Kaara) के साथ हर पल को खास बना रहा है। हाल ही में, कपल ने अपनी बेटी के साथ पहला वरलक्ष्मी व्रतम मनाया, जिसकी तस्वीर भी सामने आई है।

    उपासना ने बेटी क्लिन कारा संग मनाया पहला वरलक्ष्मी व्रतम

    उपासना ने बेटी क्लिन कारा के साथ वरलक्ष्मी व्रतम से फोटो इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है। तस्वीर में उपासना अपनी बेटी को गोद में लेकर मंदिर के सामने कैमरे लिए पोज दे रही हैं। इस दौरान उपासना रेड कलर के सूट में नजर आ रही हैं। वहीं, उनकी बेटी व्हाइट लहंगे में दिख रही हैं।

    दो महीने की क्लिन लहंगा-चोली और दुपट्टे में बहुत क्यूट लग रही हैं। हालांकि, उपासना ने अपनी बेटी का चेहरा इमोजी से छुपा दिया है।

    Photo Credit- Upasana Kamineni Instagram

    फोटो शेयर करते हुए उपासना ने कैप्शन में लिखा, "मैं इससे ज्यादा और कुछ नहीं मांग सकती। मेरी क्लिन कारा के साथ मेरा पहला वरलक्ष्मी व्रतम।" क्लिन कारा की ये क्यूट फोटो इंटरनेट पर मिनटों में वायरल हो गई है। लोग राम चरण की लाडली पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।

    11 साल बाद पिता बने राम चरण

    राम चरण ने अपनी कॉलेज की बेस्ट फ्रेंड और गर्लफ्रेंड उपासना से साल 2012 में शादी रचाई थी। 11 साल तक कपल लाइफ का लुत्फ उठाने वाले राम चरण और उपासना ने जून 2023 में बेटी का स्वागत किया। कपल ने अपनी बेटी का नाम क्लिन कारा रखा है। राम और उपासना अपनी बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

    राम चरण की अपकमिंग फिल्म

    RRR एक्टर राम चरण साउथ के सुपरस्टार हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। जल्द ही वह 'गेम चेंजर' में नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार वह कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। अभी तक रिलीज डेट सामने नहीं आई है।