Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Happy Birthday Chiranjeevi: दादा चिरंजीवी को क्लिन कारा ने किया बर्थडे विश, राम चरण ने शेयर की खास फोटो

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 22 Aug 2023 02:54 PM (IST)

    Happy Birthday Chiranjeevi सुपरस्टार चिरंजीवी ( Chiranjeevi ) अपना 68 वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर साउथ इंडस्ट्री समेत हर कोई उन्हें विश कर रहा है । ऐसे में राम चरण और उपासना की बेटी और चिरंजीवी की पोती क्लिन कारा कोनिडेला ने भी दादा को खास बधाई दी है ।

    Hero Image
    Klin Kara Konidela Chiranjeevi Photo Credit Instagram

     नई दिल्ली, जेएनएन। Happy Birthday Chiranjeevi: साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) 22 अगस्त को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर साउथ इंडस्ट्री समेत हर कोई उन्हें विश कर रहा है। ऐसे में राम चरण और उपासना की बेटी और  चिरंजीवी की पोती क्लिन कारा कोनिडेला ने भी दादा को खास बधाई दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्लिन कारा ने दादा चिरंजीवी को किया विश

    राम चरण और उपासना ने इंस्टाग्राम पर पापा चिरंजीवी (Chiranjeevi) की एक फोटो शेयर कर उन्हें जन्मदिन की खास बधाई दी है। इस फोटो में चिरंजीवी अपनी पोती क्लिन कारा कोनिडेला (Klin Kara Konidela) को गोद में लिए नजर आ रहे है। हालांकि राम और  उपासना का बेटी का चेहरा छुपाया हुआ है। इस फोटो के कैप्शन में लिखा है, हमारे प्रिय चिरुथा - (चिरंजीवी थाथा) को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारी और कोनिडेला परिवार के सबसे छोटे सदस्य की ओर से ढेर सारा प्यार। @chiranjeevikonidela

    View this post on Instagram

    A post shared by Ram Charan (@alwaysramcharan)

    पहली बार दादा बने चिरंजीवी

    राम चरण और उपासना के पहली बार पेरेंट्स बनने के साथ-साथ साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी को भी पहली बार दादा बने है। राम चरण ने पत्नी उपासना को अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर घर ले जाने के दौरान बताया था कि घर में किलकारी गूंजने से सबसे ज्यादा उनके पिता खुश हैं।  इस तस्वीर पर इस स्टार फैमिली के फैंस के प्यारे-प्यार कमेंट्स की बाढ़ आ गई है।

    चिरंजीवी की नई फिल्म

    चिरंजीवी ने अपने इस जन्मदिन पर फैंस को एक खास तोहफा भी दिया है। दरअसल, उन्होंने अपनी नई फिल्म मेगा 157 की घोषणा की। यूवी क्रिएशंस ने चिरंजीवी की अगली फिल्म की घोषणा कर दी है। इस फिल्म का नाम मेगा 157 है। चिरंजीवी अपनी अगली फिल्म के साथ तैयार हैं और सोशल मीडिया पर इसकी घोषणा भी हो गई है।