Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Video: कपिल शर्मा के शो की झलक देखी क्या, 12 दिसंबर को शादी भी है

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 10 Dec 2018 06:05 PM (IST)

    कपिल शर्मा की 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ से शादी है l

    Video: कपिल शर्मा के शो की झलक देखी क्या, 12 दिसंबर को शादी भी है

    मुंबई। लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार अब कपिल शर्मा के फैन्स के लिए खुशखबरी है। उनके  शो को शुरू करने का ऐलान कर दिया गया है। शो का एक टीज़र जारी किया गया है। कपिल के इस शो का नाम द कपिल शर्मा शो ही होगा यानि एक शो के ब्रेक के बाद वो अपने पुराने शो के नए सीज़न को लेकर आ रहे हैं l 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछली बार शो का नाम और फ़ॉर्मेट बदल दिया गया था। ‘फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से आया वो गेम शो तीन एपिसोड के बाद बंद हो गया था। वैसे नए शो के टीज़र में कपिल की झलक एक बार ही है। इस बार आम आदमी और परिवार को दिखाया गया है। शो की तारीख़ अभी तय नहीं है। हालांकि कहा जा रहा है कि शो 23 दिसंबर से शुरू हो सकता है l 

    सलमान खान, कपिल शर्मा के नए शो को प्रोड्यूस करने वाले हैं । बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ जब ख़त्म हुआ उसके बाद उन्होंने फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से एक शो शुरू किया लेकिन लगातार तबियत ख़राब होने और बार बार शूट कैंसिल होने के कारण शो को बंद कर दिया गया। कपिल इसके बाद डिप्रेशन में चले गए और काफ़ी समय तक लाइमलाईट से दूर रहे। पहले ये कहा जा रहा था कि कपिल के इस शो में उनके सारे पुराने साथी होंगे लेकिन ऐसा नहीं है सुनील ग्रोवर ने अपना नया शो शुरू किया है जो 15 दिसंबर से आएगा। उसका नाम रखा गया ‘कानपुर वाले खुरानाज़’।

    शो में रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी पहले गेस्ट होंगे। अपनी शादी की पार्टियों से लौट कर रणवीर सिंह ने सिंबा का प्रमोशन शुरू कर दिया है और वो इस  शो को शूट भी कर चुके हैं। इस शो में सुनील के साथ कुणाल खेमू, सना खान, देवयांश, अली असग़र और उपासना सिंह भी हैं l

    यह भी पढ़ें: शादी के पहले कपिल शर्मा की 18 साल पुरानी तस्वीर वायरल, देखकर चौंक जाएंगे