Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शादी के पहले कपिल शर्मा की 18 साल पुरानी तस्वीर वायरल, देखकर चौंक जाएंगे

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 28 Nov 2018 12:05 PM (IST)

    शादी के बाद कपिल के नए शो की तैयारी शुरू की जाएगी।

    शादी के पहले कपिल शर्मा की 18 साल पुरानी तस्वीर वायरल, देखकर चौंक जाएंगे

    मुंबई। अक्सर विवादों में रहने वाले कपिल शर्मा को लेकर पिछले कुछ समय से गुड न्यूज़ आ रही है। एक तो वो शादी करने वाले हैं और दूसरा उनके शो की वापसी होने वाली है जिसे सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस बनाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा अपनी 12 दिसंबर को अपनी दोस्त गिन्नी चतरथ के साथ शादी करने वाले हैं। शादी का समारोह 10 दिसंबर से शुरू होगा। इस दिन कपिल की बहन के घर पर माता का जागरण होगा। अगले दिन गिन्नी के होमटाउन में संगीत और मेहंदी की रस्म होगी।

    लेकिन शादी और शो से पहले कपिल की 18 साल पुरानी एक तस्वीर इन दिनों वायरल हो गई है। दरअसल उनकी ये तस्वीर कॉलेज के ज़माने की है और उन्होंने ये तस्वीर अपने दोस्त के साथ सारेगामापा पंजाबी ऑडिशन के समय ली थी। तब के कपिल और अब के कपिल में जमीन आसमान का फ़र्क आ गया है। वो काफ़ी मोटे हो गए हैं और अपना वेट कम करने के लिए कई महीनों से कोशिश कर रहे हैं। शादी के बाद कपिल के नए शो की तैयारी शुरू की जाएगी।

    बता दें कि कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘ द कपिल शर्मा शो’ जब ख़त्म हुआ उसके बाद उन्होंने फ़ैमिली टाइम विद कपिल के नाम से एक शो शुरू किया लेकिन लगातार तबियत ख़राब होने और बार बार शूट कैंसिल होने के कारण शो को तीन एपिसोड बाद ही बंद कर दिया गया। अब नए शो को सलमान खान का प्रोडक्शन हाउस प्रोड्यूस करेगा। इस बारे में दोनों के बीच बातचीत हुई है।

    कपिल शर्मा के नए शो के लिए मुंबई की फिल्मसिटी में सेट लग गया है। ये सेट फ्लोर 8 के पास बनायागया है, जहां कपिल के पिछले शो का भी सेट लगाया गया था। कपिल का ये शो पिछले वाले गेम फॉरमेट में न हो कर कॉमेडी का ही होगा।

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 12: श्रीसंत की आंखों से छलके आंसू, मैच फिक्सिंग को लेकर कही यह बात