Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Teachers Day 2025: कितने पढ़े लिखे हैं 90s के 7 बड़े सुपरस्टार, एक ने तो खेल के चक्कर में छोड़ दिया था कॉलेज

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 06:21 PM (IST)

    Teachers Day Special 5 सितंबर को देशभर में शिक्षक दिवस का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है। इस आधार पर हम आपको सिनेमा जगत के उन अभिनेताओं की एजुकेशन डिटेल्स बताने जा रहे हैं जो 90 के दशक के बड़े सुपरस्टार्स हैं। आइए इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    Hero Image
    टीचर्स डे 2025 बॉलीवुड स्पेशल (फोटो क्रेडिट- जागरण)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिक्षक दिवस कल यानी शुक्रवार को पूरे देश में मनाया जाएगा। हर साल 5 सितंबर के दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है। सिनेमा जगत भी टीचर्स डे से अछूता नहीं रहा है और समय-समय पर कई शिक्षा का महत्व समझाने वाली फिल्में और सीरीज बनाई गई हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके अलावा आज हम आपको 90s के उन बड़े सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हम सबके फेवरेट माने जाते हैं। जिनमें सलमान खान से लेकर सनी देओल जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं। टीचर्स डे स्पेशल के तौर हम आपको इन सेलेब्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की डिटेल्स बताने जा रहे हैं। 

    सुनील शेट्टी (Suniel Shetty)

    90 के दशक के सुपरस्टार्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें सुनील शेट्टी का नाम शामिल होता है। गौर किया जाए उनकी एजुकेशन डिटेल्स की तरफ तो उन्होंने शुरुआती हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की पढ़ाई द लॉरेंस स्कूल, सनावर, हिमाचल प्रदेश से पूरी की।  इसके बाद सुनील ने मुंबई के एच आर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से बी कॉम की डिग्री हासिल की। इसके अलावा उनके पास Hospitality Management एचएम की डिग्री भी है, जोकि उन्हें सोफिया कॉलेज मुंबई से मिली है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सनी देओल (Sunny Deol)

    गौर किया जाए अभिनेता सनी देओल की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की तरफ तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा सेक्रेड हार्ट बॉयज हाई स्कूल से पूरी की। इतना ही नहीं सनी ने रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई से ग्रेजुएशन किया है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    सलमान खान (Salman Khan)

    जब भी जिक्र 90s के सबसे चर्चित सुपरस्टार के बारे में किया जाएगा तो उसमें सलमान खान का नाम टॉप पर शामिल रहता है। सलमान ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा कुछ सालों तक ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में हासिल की। इसके बाद उन्होंने मुंबई के बांद्रा स्थित सेंट स्टेनिसलॉस हाई स्कूल से पढ़ाई पूरी की, लेकिन सिनेमा जगत में अस्सिटेंट डायरेक्टर बनने की वजह से भाईजान ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से डिग्री की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    आमिर खान (Aamir Khan)

    अभिनेता आमिर खान की पढ़ाई-लिखाई की तरफ गौर किया जाए तो उन्होंने प्राइमरी की शिक्षा जे.बी.पंत स्कूल मुंबई, कक्षा एक से लेकर 8वीं ग्रेड तक की पढ़ाई सेंट एन्स हाई स्कूल मुंबई और फिर 9वीं से लेकर 10वीं तक की शिक्षा बॉम्बे स्कॉटी स्कूल, माहिम से हासिल की। बी कॉम की डिग्री लेने के लिए आमिर ने नरसी मोनजी कॉलेज, मुंबई में एडमिशन लिया था, लेकिन एक्टिंग में करियर बनाने की वजह से उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ दी। 

    फोटो क्रेडिट- एक्स

    अक्षय कुमार (Akshay Kumar) 

    सुपरस्टार अक्षय कुमार वह कलाकार हैं, जिन्होंने खेल के चक्कर में पढ़ाई को बीच में छोड़ा दिया था। दरअसल उनको मार्शल आर्ट्स का शौक था और इसके चलते उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी के गुरु नानक खालसा कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया था और कॉलेज ड्रॉपर बन गए। इससे पहले अक्की ने डॉन बॉस्को हाई स्कूल, माटुंगा मुंबई से शुरुआती स्कूली शिक्षा प्राप्त की।

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    अजय देवगन (Ajay Devgn)

    बॉलीवुड के वर्सेटाइल एक्टर के तौर पर अजय देवगन को जाना जाता है। उन्होंने सिल्वर बीच हाई स्कूल मुंबई से स्कूलिंग की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। 

    शाह रुख खान (Shah Rukh Khan)

    हम सबके चेहते शाह रुख खान ने दिल्ली के सेंट कोलंबस स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हंसराज कॉलेज से इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की थी। इतना ही नहीं किंग खान ने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई की और  जामिया मिलिया इस्लामिया में मास कम्युनिकेशन में मास्टर डिग्री हासिल करने के लिए एडमिशन लिया, लेकिन एक्टिंग करियर की वजह से वह बीच में छोड़ दिया है।

    यह भी पढ़ें- Teacher’s Day 2025: दुनिया में 5 अक्टूबर, लेकिन भारत में 5 सितंबर को क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस

    यह भी पढ़ें- Baazigar: बाप रे बाप! सीन टू सीन इस मूवी की कॉपी निकली Shah Rukh Khan की 'बाजीगर'

    comedy show banner
    comedy show banner