Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया अब इस फिल्म के लिए गाएंगी गाना

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 09:17 AM (IST)

    फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने लग जा गले नामक गीत गाकर सभी को चकित कर दिया था। ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 एक्ट्रेस तारा सुतारिया अब इस फिल्म के लिए गाएंगी गाना

    मुंबई। फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली तारा सुतारिया जल्द RX100 नामक फिल्म में गाना गाती नजर आएंगी। टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया जल्द फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 में नज़र आने वाले हैं, जोकि फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का अगला भाग है। गौरतलब है कि फ़िल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में वरुण धवन, आलिया भट्ट सिद्धार्थ मल्होत्रा की अहम भूमिका थी। इस फिल्म का निर्देशन करण जौहर ने किया था। वही स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब खबर आई है कि तारा सुतारिया फिल्म RX100 के रीमेक में काम कर रही है और वह जल्द इस फिल्म में गाना गाती नजर आएंगी। गौरतलब है कि फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होंने 'लग जा गले' नामक गीत गाकर सभी को चकित कर दिया था। इस बात की भनक जब फिल्म के निर्माताओं को लगी तो उन्होंने इस फिल्म में उनकी आवाज में गाना रखने का भी मन बनाया है।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Trust the magic of new beginnings✨ #SOTY2Trailer out tomorrow! #BatchOf2019 @karanjohar @apoorva1972 @tigerjackieshroff @ananyapanday @punitdmalhotra @dharmamovies @foxstarhindi @zeemusiccompany

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

    यह बात भी कही जा रही है कि सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जो कि RX100 नामक फिल्म के रीमेक में तारा सुतारिया के साथ काम करते नजर आएंगे। वह भी इस गाने में तारा सुतारिया के साथ होंगे। तारा सुतरिया की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर टू अब 11 मई को रिलीज होने वाली है। तारा एक डांसर हैं , वीजे हैं और टीवी एक्ट्रेस भी। तारा कोई नया चेहरा नहीं हैं। वो रितिक रोशन और ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फिल्म गुज़ारिश में गाना गा चुकी हैं ।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Tonight!!! ☕️☕️☕️#KoffeeWithKaran#SOTY2 @thehouseofpixels

    A post shared by TARA💫 (@tarasutaria) on

    टीवी रियलिटी शो 'एंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा' में हिस्सा लिया था और उसके बाद बेस्ट ऑफ़ लक निक्की , ओय जस्सी जस्सी और शेक इट अप जैसे टीवी शो में काम किया।

    यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के ब्लॉग ने पूरे किए 11 वर्ष, चाहने वालों का ऐसे जताया आभार