Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमिताभ बच्चन के ब्लॉग ने पूरे किए 11 वर्ष, चाहने वालों का ऐसे जताया आभार

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Thu, 18 Apr 2019 09:18 AM (IST)

    अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी को लेकर प्रतिदिन कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं। जिससे उनके जीवन की दिनचर्या के बारे में प्रशंसकों को जानने का ...और पढ़ें

    Hero Image
    अमिताभ बच्चन के ब्लॉग ने पूरे किए 11 वर्ष, चाहने वालों का ऐसे जताया आभार

    मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया पर ब्लॉगिंग करने के उनके 11 वर्ष पूरे कर लिए हैं। गौरतलब है कि वह पिछले 11 वर्षों में एक भी दिन ऐसा करने से चूके नहीं है। इस बारे में सोशल मीडिया पर लिखते हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने उनके प्रशंसकों और उनके चाहने वालों का आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि बिग बी, अमिताभ बच्चन उनके सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी से लेकर प्रतिदिन कुछ ना कुछ लिखते रहते हैं। जिससे उनके जीवन की दिनचर्या के बारे में उनके प्रशंसकों को विस्तार से जानने का अवसर मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने लिखा है,'17 अप्रैल 2008 को मैंने ब्लॉगिंग करना शुरू किया था। आज इसके 11 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। मैंने बिना रुके बिना थके निरंतर यह कार्य किया है। मैं मेरे सभी प्रशंसकों का आभार और धन्यवाद व्यक्त करता हूं। हम इस उतार-चढ़ाव के दौरान एक दूसरे का हाथ थामे रहे। जिनका मैंने जमकर लुत्फ उठाया है। आप सभी को बधाई अमिताभ बच्चन।'

    गौरतलब है कि हाल ही में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की फिल्म बदला रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके अलावा ताप्सी पन्नू की अहम भूमिका थी। इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने एक वकील की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान ने किया था। पिछले कुछ समय से अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान के बीच बदला की सक्सेस पार्टी को लेकर बहस चल रही है। पिछले दो तीन दिनों से लगातार अमिताभ और शाह रुख के बीच बदला की सक्सेस पार्टी को लेकर ट्विटर पर हंसी मजाक चल रहा है और दोनों ही एक दूसरे की जम कर खिंचाई कर रहे हैं। जहां शाहरुख खान अब पार्टी देने के लिए तैयार हो गए हैं।

    अमिताभ बच्चन अलग ही मोड पर चले गए हैं। अब वह सिर्फ पार्टी से मानने वाले नहीं हैं। उन्होंने शाहरुख को टैग करते हुए एक नया ट्वीट किया कि राजा धीरज, हमने सुना कि बदला आपके करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। तो भाई साहब जब कम्पनी को कोई सफलता मिलती है या कोई अच्छा काम करता है तो तोहफा के रूप में ईनाम तो मिलना ही चाहिए, तो लाइए हमारा बोनस।'

    यह भी पढ़ें : Kalank Movie Review: इश्क नहीं 'कलंक' है ये, मिले सिर्फ इतने ही स्टार