Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanvi The Great: ऑस्कर विजेता एमएम कीरावानी संग काम करेंगे अनुपम खेर, बोले- 'बहुत गर्व हो रहा है...'

    Updated: Mon, 18 Mar 2024 08:25 PM (IST)

    अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह एमएम कीरावानी के साथ दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि ऑस्कर पुरस्कार विजेता एमएम कीरावानी अनुपम खेर के निर्देशन में बन रही फिल्म तन्वी द ग्रेट के म्यूजिक की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यह फिल्म अनुपम खेर के निर्देशन की दूसरी मूवी है।

    Hero Image
    अनुपम खेर और एमएम कीरावानी (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनुपम खेर ने कुछ दिनों पहले अपने बर्थडे पर अपनी अगली निर्देशित फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' की घोषणा की थी। इसकी घोषणा करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह अपनी मां से आशीर्वाद लेते हुए बता रहे थे कि यह मूवी उनके अनुपम खेर स्टूडियोज के बैनर तले बनाई जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की घोषणा के कुछ दिनों बाद अब अभिनेता ने हाल ही में ऑस्कर पुरस्कार विजेता एमएम कीरावानी के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है और एक पोस्ट शेयर किया है। बता दें कि अब 'तन्वी द ग्रेट' के म्यूजिक की जिम्मेदारी भी कीरावानी ही संभाल रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Anupam Kher Birthday: निर्देशन में लौटे अनुपम खेर, बर्थडे पर किया दूसरी फिल्म Tanvi The Great का एलान

    अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर दी जानकारी

    अनुपम खेर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह एमएम कीरावानी के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में कीरावानी इंस्ट्रूमेंट्स बजाते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेता पास में खड़े होकर सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा कि 'सारे सपने सच हुए। यह एलान करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि हमारे समय के सबसे बेहतरीन संगीतकारों में से एक म्यूजिक कंपोजर, ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब विजेता एमएम कीरावानी सर, मेरे निर्देशन में बन रही फिल्म तन्वी द ग्रेट के निर्देशक हैं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    इसके आगे उन्होंने लिखा कि जब से मैंने तुम मिले दिल खिले गाना सुना है, तब से मैं कीरावानी सर का फैन हो गया हूं। तन्वी द ग्रेट के लिए संगीत और गाने तैयार करने में लगभग 1 साल बिताना पूरी तरह से आनंद और आशीर्वाद रहा है। आपकी प्रतिभा और उदारता के लिए धन्यवाद सर, जय हो।

    इन गानों के लिए फेमस हैं कीरावानी

    एमएम कीरावानी ने भी अनुपम खेर के साथ अपने सहयोग के लिए उत्साह व्यक्त किया और एक बयान में कहा, “मैं तन्वी द ग्रेट का हिस्सा बनकर रोमांचित हूं। अनुपम खेर के साथ सहयोग करना हर समय अपने आप में रहने जैसा है। काम में इतना मजा पहले कभी नहीं आया था"।

    बता दें कि कीरावानी को फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू के लिए प्रतिष्ठित ऑस्कर और गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला था। इसके अलावा, 'वह तुम मिले दिल खिले', 'आ भी जा', 'मुझ में तू', 'जादू है नशा है' और 'जियो रे बाहुबली' जैसे गानों की रचना के लिए फेमस हैं।

    यह भी पढ़ें: 'हर कलाकार का होता है अपना नजरिया...', Anupam Kher ने फिल्मों को लेकर कही ये बात