Chhota Bheem Teaser: छोटे पर्दे के बाद थिएटर्स में धमाल मचाएगा छोटा भीम, रोमांचक टीजर हुआ रिलीज
टीवी पर आने वाले एनिमेटेड कार्टून Chhota Bheem को तो बहुत से लोगों ने देखा होगा। अब इस पर फिल्म भी बन गई है जिसका टीजर आज गुरुवार को जारी कर दिया गया ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छोटे पर्दे पर एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' तो हर किसी ने देखा होगा। अभी भी ये कई बच्चों के पसंदीदा कार्टून में से एक है। टीवी पर धमाल मचाने के बाद अब यह बड़े पर्दे पर भी लोगों को एंटरटेन करने आ रहा है। दरअसल, फिल्म 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' का टीजर (Chhota Bheem Teaser) आज गुरुवार को जारी कर दिया गया है।
इस फिल्म में अनुपम खेर अहम किरदार में दिखाई देने वाले हैं। टीजर देखने के बाद अब छोटा भीम के फैंस मूवी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। चलिए जानते हैं क्या दिखाया गया है इसके टीजर में और कब यह मूवी थिएटर्स में दस्तक देने वाली है।
यह भी पढ़ें: 'तुम कहीं गए ही नहीं...', Satish Kaushik की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए अनुपम खेर, लिखा भावुक नोट
ढोलकपुर को बचाएंगे भीम
अनुपम खेर ने आज 14 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर इसका टीजर शेयर किया, जिसमें देखने को मिला कि इसकी शुरुआत ढोलकपुर नाम के एक राज्य से होती है। इसके बाद बताया जाता है कि कैसे इस राज्य पर कुछ बुरे लोगों की नजर पड़ी और यहां की शांति तबाही में बदल गई।
View this post on Instagram
फिर टीजर में फिल्म से जुड़े सभी किरादरों को दिखाया जाता है और वहीं भीम ढोलकपुर को बचाते नजर आ रहे हैं। इस मूवी में अनुपम खेर के अलावा मकरंद देशपांडे, सुरभि तिवारी, आश्रय मिश्रा और यज्ञ भसीन जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं। इसका टीजर शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "छोटा भीम अब बड़े पर्दे पर। भीम और उसके निडर गिरोह में शामिल हों, क्योंकि वे ढोलकपुर की रक्षा के लिए दमयान का सामना कर रहे हैं"।
कब रिलीज होगी फिल्म
'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' का निर्देशन राजीव चिलका ने किया है। वहीं, इसका निर्माण राजीव और मेघा चिलका ने साथ में मिलकर किया है। बता दें कि यह मूवी 24 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।