Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री दत्ता फिर बड़ा बयान, नाना पाटेकर के साथ कानूनी लड़ाई की ऐसी की तैयारी

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 01 Oct 2018 12:29 AM (IST)

    जब भी कोई पीड़ित अपनी बात कहता है को दो मिनिट के फेम के लिए किस तरह से ये मानसिक दिवालिया वकील सीरियल हरेसर्स(लगातार प्रताड़ित करने वाले) का साथ देने आग ...और पढ़ें

    Hero Image
    तनुश्री दत्ता फिर बड़ा बयान, नाना पाटेकर के साथ कानूनी लड़ाई की ऐसी की तैयारी

    मुंबई। फिल्म हॉर्न ओके प्लीज़ शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली तनुश्री दत्ता इस मामले को हल्के में निपटाने के मूड में नहीं है। नाना की तरफ से कानूनी कार्रवाई किये जाने के फैसले की जानकारी के बाद उन्होंने भी इस कानूनी लड़ाई का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तनुश्री ने एक बयान जारी कर कहा है कि हाल के घटनाक्रम के बाद उन्होंने अपने वकीलों की टीम बना ली है। उन्होंने कहा कि नाना की तरफ से उन्हें अभी तक कोई लीगल नोटिस नहीं मिली है। मुझे खोखली धमकी देने और ये देखने के कि मैं क्या कर रही हूँ इस मामले में इसकी बजाय इस ब्लफमास्टर गोगो को अपना खेल आगे बढ़ाना चाहिए। तनुश्री के मुताबिक नाना पाटेकर की तरफ़ से उनको डराने के लिए कानूनी पैंतरे और अलग अलग तिकड़म से अब भी उन्हें प्रताड़ित करने के प्रयास चल रहे हैं l 

    उन्होंने कहा कि एक और महत्वपूर्ण बात ये है कि जब भी कोई पीड़ित अपनी बात कहता है को दो मिनिट के फेम के लिए किस तरह से ये मानसिक दिवालिया वकील 'सीरियल हरेसर्स'(लगातार प्रताड़ित करने वाले) का साथ देने आगे आ जाते हैं। मुझे पूरी तरह से इस बात की आशंका है कि जिस तरह इस मामले में मुझे समर्थन मिल रहा है ये सारे नाना के लोग एकजुट होंगे। ये इस देश के उन लाखों लोगों की कहानी है जो कानून के जाल में घसीटे जाने के कारण न्याय से वंचित हैं। ये लोग इस तरह की धमकी दे कर अभिव्यक्ति की स्वंत्रता, संविधान और कानून का मखौल उड़ा रहे हैं। मुवक्किल के साथ उसके वकील से भी इस बारे में सवाल होने चाहिए। मेरी बार काउन्सिल से अपील है कि वो इस तरह के लोगों पर कड़ी कार्रवाई करे।

    अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर सहित कई फिल्मी सितारों के ख़िलाफ़ जिस तरह से बयान दे कर बवाल खड़ा किया है वो इस समय बॉलीवुड में सुर्ख़ियों में हैं। अपने ऊपर लगे आरोपों को लेकर नाना पाटेकर ने तनुश्री के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया है। नाना पाटेकर के वकील ने अपने बयान में कहा है कि तनुश्री ने जिस तरह से उन पर झूठे इल्ज़ाम लगाए उसके लिए उनके ख़िलाफ़ लीगल नोटिस भेजी जा रही है l इस नोटिस में उनसे तुरंत अपने बयान पर माफ़ी मांगने को कहा जा रहा है l

    तनुश्री दत्ता ने तो ये तक कहा है कि नाना और गणेश के ख़िलाफ़ बोलने के लिए कोई नहीं खड़ा हुआ जबकि रजनीकांत, अक्षय कुमार और शाहिद कपूर जैसे बड़े सितारे इन दोनों के साथ काम करते रहे। तनुश्री ने विवेक अग्निहोत्री पर उन्हें प्रताड़ित करने और चिल्ला कर बात करने का आरोप लगाया है l तनुश्री ने एक बातचीत में बताया है कि वो जब फिल्म चॉकलेट डीप डार्क सीक्रेट में काम कर रही थीं तब उनके साथ ऐसा हुआ था। तब वहां सुनील शेट्टी और इरफ़ान ने विवेक की बात का विरोध किया था।

    उधर प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना और फरहान अख्तर सहित कई सितारों के प्रताड़ना को लेकर तनुश्री के पक्ष का समर्थन किये जाने के बाद रेणुका शहाणे भी तनुश्री के पक्ष में आने आईं हैं l 

    यह भी पढ़ें: तनुश्री प्रकरण बढ़ा, नाना पाटेकर करने जा रहे हैं कानूनी कार्रवाई