Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tanaav 2 की शूटिंग हुई पोस्टपोन, मानव विज ने कहा- 'अब होली पर झाड़ू-बर्तन सब मुझे ही करना....'

    Updated: Fri, 22 Mar 2024 08:42 AM (IST)

    Holi का त्योहार है और सेलिब्रिटीज काम से फुरसत पाकर यह त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। किस्मत से मानव विज भी इस साल अपने परिवार के साथ होली मनाने वाले हैं। पहले वह अपनी आगामी वेब सीरीज तनाव 2 की शूटिंग के चलते होली नहीं सेलिब्रेट करने वाले थे लेकन अब शूट पोस्टपोन हो गई है।

    Hero Image
    तनाव 2 की शूटिंग रुकने के बाद ऐसे होली मनाएंगे मानव विज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    प्रियंका सिंह, मुंबई। होली (Holi) का उत्सव तो परिवार और प्रियजनों के साथ ही होता है। मानव विज (Manav Vij) अभिनीत वेब शो तनाव 2 (Tanaav 2) की शूटिंग होली के आसपास होने वाली थी, पर अब इस वजह से उनकी होली का रंग फीका नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पोस्टपोन हुई तनाव 2 की शूटिंग

    मानव विज कहते हैं, "तनाव 2 की शूटिंग की तारीखों में बदलाव हो रहा है तो होली घर पर मनेगी। त्योहार है तो घर पर पकवान बनते हैं। लोग घर पर आते हैं, खाना-पीना और गपशप चलती रहती है। मुझे रंगों से एलर्जी हो जाती है, इसलिए बाहर जाकर होली खेलने से बचता हूं। (हंसते हुए) अब उम्र का भी तो ध्यान रखना पड़ता है।"

    कभी कीचड़ में होली खेलते थे मानव विज

    मानव विज ने कहा, "एक वक्त था, जब कीचड़ में होली खेला करते थे, दूसरों को भी उसी में खींच लिया करते थे। अब रंग चढ़ जाए तो छींक आ जाती है।" होली पर मानव के ऊपर घर की बड़ी जिम्मेदारियां होती हैं। वह बताते हैं, "घर की महिलाएं नारी सशक्तीकरण का नारा लगाकर निकल जाती हैं। होली मनाने के बाद घर की साफ-सफाई से लेकर खाने के बर्तन और झाड़ू तक सब मुझे ही करना होता है।"

    यह भी पढ़ें- सालों बाद बॉलीवुड के पर्दे पर नजर आएंगी Priyanka Chopra ? इस मशहूर डायरेक्टर संग करेंगी काम

    होली पर इस चीज से डर रहे अभिनेता

    मानव ने कहा, "मुझे तो घर के कारपेट को लेकर डर लग रहा है कि रंगों से गंदा न हो जाए। उसको साफ करना बड़ा कठिन होता है। इंडस्ट्री वाले सपने बेचते हैं, लेकिन घर पर हम आम व्यक्ति की तरह पूरे उल्लास के साथ त्योहार मनाते हैं।"

    साल 2022 में रिलीज हुई तनाव को लेकर खूब चर्चा हुई थी। फौदा से ली गई हिंदी संस्करण तनाव में मानव विज लीड रोल में थे। अरबाज खान, साहिबा बाली, एकता कौल, सुमित कौल और शशांक अरोड़ा ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। मानव विज स्टारर सीरीज का दूसरा सीजन जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर दस्तक देगी।

    यह भी पढ़ें- 'जब छोटे शहर से होते हैं...', स्वातंत्र्य वीर सावरकार के पोस्टर पर खुद को देखकर भावुक हुईं अंकिता लोखंडे