चलती बस में ‘मधयानई कोट्टम’ के निर्देशक Vikram Sugumaran को आया हार्ट अटैक, 47 साल की उम्र में हुआ निधन
साउथ सिनेमा से एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कई शानदार फिल्मों का निर्देशन कर चुके विक्रम सुगुमारन (Vikram Sugumaran) का निधन हो गया है। उनके अचानक चले जाने से परिवार और फैंस को गहरा सदमा लगा है। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर विक्रम सुगुमारन (Vikram Sugumaran death) का 2 जून 2025 को 47 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया। यह दुखद घटना तब हुई, जब वह मदुरै से चेन्नई बस से लौट रहे थे। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रम ने मदुरै में एक प्रोड्यूसर को अपनी नई फिल्म की कहानी सुनाई थी।
बस में यात्रा के दौरान उन्हें सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। उनके अचानक निधन से तमिल सिनेमा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में शुरू किया था करियर
विक्रम सुगुमारन तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के परमकुडी से थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मशहूर डायरेक्टर बालू महेंद्रा के साथ 1999-2000 में असिस्टेंट के रूप में की थी। इस दौरान उन्होंने कई शॉर्ट फिल्मों में योगदान दिया और ‘जूली गणपति’ जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम किया। विक्रम (Tamil Cinema Director) ने एक्टिंग में भी हाथ आजमाया और ‘पोल्लाधवन’ और ‘कोडिवीरन’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने ‘आदुकलम’ फिल्म के लिए डायलॉग भी लिखे।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- बैंक बैलेंस हो गया था खत्म, जब मशहूर एक्ट्रेस को नहीं मिल रहा था काम, बुरी परिस्थितियों का डटकर किया मुकाबला
‘थेरम पोरम’ का करने वाले थे निर्देशन
उनका डायरेक्टोरियल डेब्यू 2013 में फिल्म ‘मधा यानई कूट्टम’ से हुआ, जिसे तमिलनाडु के ग्रामीण जीवन और जातिगत तनाव को दर्शाने के लिए खूब सराहना मिली। 2023 में उनकी दूसरी फिल्म ‘रावणा कोट्टम’ रिलीज हुई, जिसमें शांतनु भाग्यराज, आनंदी, प्रभु और इलावारसु जैसे कलाकार थे। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं दिखा सकी। विक्रम अपनी अगली फिल्म ‘थेरम पोरम’ पर काम कर रहे थे, जो माउंटेनियरिंग पर आधारित थी।
फैंस और दोस्तों ने दी श्रद्धांजलि
शांतनु भाग्यराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर विक्रम को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “मेरे प्यारे भाई विक्रम, तुमसे मैंने बहुत कुछ सीखा। तुम बहुत जल्दी चले गए। तुम्हारी याद आएगी।” एक्टर कयाल देवराज और म्यूजिक कंपोजर जस्टिन प्रभाकरन ने भी उनके निधन पर दुख जताया। विक्रम के परिवार में उनकी पत्नी और बच्चे हैं, जो चेन्नई में रहते हैं। उनके फैंस और तमिल सिनेमा जगत उनके यथार्थवादी और सामाजिक कहानियों के लिए उन्हें हमेशा याद रखेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।