Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ED के निशाने पर आईं तमिल एक्ट्रेस Kayadu Lohar, नाइट पार्टी में जाने के लिए चार्ज किए थे 35 लाख

    Updated: Thu, 22 May 2025 11:03 AM (IST)

    तमिल सिनेमा में एंट्री करने वाली कुछ ही ऐसी एक्ट्रेसेज होती हैं जिन्हें पहली फिल्म से सफलता मिलती है। लेकिन आज हम जिस अभिनेत्री के बारे में बात कर रहे हैं उसने तमिल इंडस्ट्री में पहली ही फिल्म से सफलता के नए झंडे गाड़ दिए। फिल्म ड्रैगन से उन्होंने सभी को चौंकाकर रख दिया। हालांकि अब एक्ट्रेस एक मुसीबत में फंसती नजर आ रही हैं।

    Hero Image
    तमिल एक्ट्रेस कयादु लोहार स्कैंडल में फंसी (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्म इंडस्ट्री की नई क्रश कयादु लोहार (Kayadu Lohar) एक मामले में कथित तौर पर फंसती नजर आ रही हैं। तस्माक घोटाले (Tasmac scam) से जुड़े व्यक्तियों के साथ कथित संलिप्तता के कारण अभिनेत्री जांच के घेरे में हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईडी की छापेमारी में क्या हुआ खुलासा?

    रिपोर्ट के अनुसार, घोटाले और उससे जुड़े व्यक्तियों पर ईडी की छापेमारी के दौरान अभिनेत्री की संदिग्ध भूमिका सामने आई है। तमिल वेबसाइट के अनुसार, कयादु लोहार को तस्माक घोटाले के व्यक्तियों के साथ कनेक्शन की वजह से रंगे हाथों पकड़ा गया है। यह बात ईडी की छापेमारी के दौरान सामने आई।

    यह भी पढ़ें: सच्ची घटना पर आधारित लीगल थिलर, सस्पेंस देखकर सुन्न हो जाएगा दिमाग; OTT पर कहां देखे फिल्म

    खबर के बाद से शॉक्ड हैं कयादु के फैंस

    कथित तौर पर, कयादु लोहार को इन व्यक्तियों द्वारा आयोजित नाइट पार्टियों में हिस्सा लेने के लिए लगभग 35 लाख रुपये की पेमेंट की गई थी। यह मामला अब वायरल हो रहा है जिसके बाद से पूरा कॉलीवुड शॉक्ड है।

    इसके बाद, सोशल मीडिया पर कुछ फैंस ने कमेंट करना शुरू कर दिया क्योंकि उनके लिए यह मामला बहुत ही चौंकाने वाला था। लोगों को विश्वास नहीं हो रहा कि तमिल इंडस्ट्री धीरे-धीरे भ्रष्ट होने लग गई है।

    फिल्म ड्रैगन से कमाई सफलता

    फिल्म 'ड्रैगन' की शानदार सफलता के बाद कयादु रातोंरात तमिलनाडु में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं। इस फिल्म को अश्वथ मारीमुथु ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 21 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। प्रदीप रंगनाथन ने इस फिल्म की कहानी लिखी है। कयादु के पास अभी और प्रोजक्ट्स हैं। सिलंबरासन टीआर की एसटीआर 49 (STR 49) और जीवी प्रकाश कुमार की इम्मोर्टल में भी वो लीड रोल निभाती नजर आएंगी।

    बता दें कि इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी अभी सामने नहीं आई है। यह देखना बाकी है कि क्या यह चर्चा सच है या यह कयादु लोहार की छवि को खराब करने के लिए इस तरह की खबर फैलाई गई है।

    यह भी पढ़ें: रजनीकांत की को-एक्ट्रेस से शादी रचाने जा रहे तमिल एक्टर Vishal, इस तारीख को लेंगें सात फेरे

    comedy show banner
    comedy show banner