Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Plan A Plan B Trailer: रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल, पहली फिल्म का ट्रेलर जारी

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 05:01 PM (IST)

    Plan A Plan B Movie Trailer हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया की फिल्म प्लान ए प्लान बी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। ट्रेलर फैंस को पसंद आ रहा है। यह पहली बार होगा जब दोनों की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी।

    Hero Image
    File Photo of Plan A Plan B

    नई दिल्ली, जेएनएन। Plan A Plan B Trailer Out: ब्यूटिफुल एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया और कॉमेडी के किंग कहे जाने वाले रितेश देशमुख पहली बार एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। उनकी रोमांटिक कामेडी फिल्म प्लान ए, प्लान बी का ट्रेलर जारी कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स ने अपने अकाउंट पर जारी किया है। साथ ही तमन्ना भाटिया ने भी फिल्म का ट्रेलर शेयर किया है। यह कॉमेडी फिल्म 30 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है फिल्म की कहानी का थीम

    शशांक घोष द्वारा निर्देषित इस फिल्म में रितेश एक डिवोर्स लॉयर कोस्टी का किरदार निभा रहे हैं। वह सनकी लॉयर है, जो पारिवारिक मसलों में रुचि रखता है और तलाक करवाने में एक्सपर्ट है। वहीं, तमन्ना एक मैच मेकर निराली की भूमिका में हैं, जो सबकी शादियां कराती हैं। ट्रेलर में दोनों के बीच मजेदार नोंकझोंक देखने को मिलती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tamannaah Bhatia (@tamannaahspeaks)

    नोंकझोंक भरा है फिल्म का ट्रेलर

    ट्रेलर की शुरुआत तमन्ना और रितेश के अनोखे बिजनस प्रपोजल से होती है। रितेश यानी कि कोस्टी तलाक की योजना बनाना चाहता है और उसमें तमन्ना यानी कि निराली को जुड़ने के लिए कहता है। 'प्लान ए' में लोगों की शादी करवाते हैं 'प्लान बी' में उनके तलाक के मामले संभालते हैं। एक सीन में रितेश को अदालत में यह कहते हुए सुना जाता है, 'शादी एक सजा है, योर ऑनर।' इसके विपरीत, तमन्ना मैच मेकर होने के बावजूद सिंगल है। एक दृश्य में तमन्ना कहती है कि प्यार, शादी और रिश्ते से जीवन भर चलता है। ट्रेलर में देखा गया है कि दोनों की शुरुआत में बनती नहीं है। तमन्ना, रितेश को घमंडी लगती है। कुल मिलाकर दोनों की नोंक-झोंक ट्रेलर में दिखाया गया है।

    पहली बार दिखेगी जोड़ी

    यह पहली बार होगा जब बेहतरीन एक्टर्स रितेश देशमुख और तमन्ना भाटिया सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ दिखेंगे। फिल्म में शादी को लेकर दोनों के अलग विचार दिखाए जाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: शुरू हुई कार्तिक आर्यन की 'सत्य प्रेम की कथा', फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन