Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Animal की सक्सेस पार्टी में ब्लैक ड्रेस में छाईं Tamannaah Bhatia, लूटी सारी लाइमलाइट

    Updated: Sun, 07 Jan 2024 04:53 PM (IST)

    6 जनवरी को मुंबई में एनिमल (Animal) की सक्सेस पार्टी रखी जिसमें फिल्म की कास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नजर आए। इस पार्टी का हिस्सा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) भी बनी। एक तरफ जहां एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पार्टी में चार चांद लगाती दिखी। तो वहीं तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) ने भी अपने लुक से पूरी लाइमलाइट लूटी।

    Hero Image
    तमन्ना भाटिया का लुक (Photo Credit Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Tamannaah Bhatia Viral Video: डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म एनिमल 1 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर  (Ranbir Kapoor), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और  बॉबी देओल  (Bobby Deol) समेत कई स्टार्स  नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब 6 जनवरी को मुंबई में एनिमल (Animal) की सक्सेस पार्टी रखी, जिसमें फिल्म की कास्ट के साथ-साथ बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी नजर आए।  इस पार्टी का हिस्सा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) भी बनी। इस पार्टी में  तमन्ना ने पूरी लाइमलाइट लूटी।

    यह भी पढ़ें- Tamannah Bhatia संग शादी की खबरों पर Vijay Varma ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'लड़की नहीं चाहती कि मैं शादी करूं'

    तमन्ना भाटिया का लुक

    एक तरफ जहां एनिमल एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पार्टी में चार चांद लगाती दिखी। तो वहीं  तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) ने भी अपने लुक से पूरी लाइमलाइट लूटी। इस मौके पर अदाकारा ब्लैक एंड व्हाइट कलर की स्टाइलिश ड्रेस में नजर आईं। इस पार्टी के लिए तमन्ना ने डीप नेक वाली टाइट ड्रेस को चुना था,  जिसमे वो काफी जंच रही थीं। फैंस उनके लुक को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस लुक के साथ एक्ट्रेस ने छोटा-सा मोतियों से बना बैग कैरी किया था।

    View this post on Instagram

    A post shared by Varinder Chawla (@varindertchawla)

    विजय वर्मा को कर रही हैं डेट

    तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) इन दिनों अपनी लव-लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं। पिछले काफी समय से एक्ट्रेस विजय वर्मा (Vijay Varma) को डेट कर रही हैं। तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा को कई बार एक-दूसरे के साथ स्पॉट किया जा चुका है। दोनों ने अपने रिश्ते पर बीते साल जून में चुप्पी भी तोड़ी थी।  आपको बता दें, इन की लव स्टोरी की शुरुआत वेब सीरीज 'लस्ट स्टोरीज-2' के सेट पर हुई थी। इस सीरीज में दोनों पति-पत्नी के किरदार में नजर आए थे।

    तमन्ना भाटिया की फिल्में

    यह भी पढे़ं- Tamannaah Bhatia ढोल-नगाड़ों पर डांस करते हुए पहुंचीं अपने कॉलेज, 'जी करदा' की सक्सेस का यूं मनाया जश्न

    तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो बीते साल फिल्म जेलर, लस्ट स्टोरीज 2 और भोला शंकर में नजर आई थी। कहा जा रहा है इस साल एक्ट्रेस के कई प्रोजेक्ट आने वाले हैं। हालांकि, अभी उनके नए प्रोजेक्ट को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।