Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamannaah Bhatia का ये गाना देखकर बच्चे खाते हैं खाना, फोन करके खुद मम्मियों ने बोली ये बात

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 04:08 PM (IST)

    तमन्ना भाटिया ने साल 2024 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में एक आइटम सॉन्ग किया था। इसके बोल थे- आज की रात और ये काफी ज्यादा पॉपुलर भी हुआ था। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने इस गाने से जुड़ा एक और किस्सा शेयर किया है जिसे सुनकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

    Hero Image
    तमन्ना भाटिया आज की रात मजा हुस्न का गाने में (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने बीते दिनों स्त्री 2 के गाने 'आज की रात' के जरिए खूब पॉपुलैरिटी हासिल की। इसके अलावा वो विजय वर्मा के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। आज की रात गाने में तमन्ना भाटिया ने अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट की और लोगों बॉडी पॉजिटिविटी का मैसेज दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाने को लेकर तमन्ना ने क्या खोला राज?

    अब हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनको ये गाना करने के बाद किस तरह की फीडबैक मिला। अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने अपनी फिल्मों और गानों के चुनाव के बारे में बात करते हुए कहा कि उनका दर्शकों के जीवन पर प्रभाव पड़ना जरूरी है। एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने कहा कि उनके प्रोजेक्ट्स सिर्फ रोजी-रोटी के लिए नहीं हो सकते। उन्होंने कहा,"ऐसा ही हो," अगर किसी बच्चे को खाना खाते हुए उनका गाना सुनना पड़े तो सुने।

    यह भी पढ़ें- रिलीज से एक दिन पहले ही देख सकेंगे श्रद्धा कपूर की Stree 2, मकेर्स ने फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज

    एक्ट्रेस के पास आते थे फोन

    इसके बाद होस्ट ने उनसे पूछा कि वह किस गाने की बात कर रह हैं, तो तमन्ना ने जवाब दिया कि वह स्त्री 2 में उनके डांस नंबर 'आज की रात' की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा, "मैं आपको यह नहीं बता सकती कि मेरे को कितने बच्चों की मम्मियों के फोन आए कि मेरा बच्चा तभी खाना खाएगा जब वह 'आज की रात' सुनेगा।'बच्चे अपने डायपर में ऐसे-ऐसे हिलते रहते हैं।"

    आगे इस बात को क्लियर करते हुए तमन्ना ने बताया कि मम्मियों का मेन मुद्दा होता है कि उनका बच्चा खान खा रहा है या नहीं और वैसे भी एक आध साल के बच्चे को लिरिक्स क्या ही समझ आएंगे।

    बहुत ही पॉपुलर हुआ था तमन्ना का गाना

    बता दें कि स्त्री 2 का ये गाना तमन्ना पर फिल्माया गया है जोकि काफी हिट हुआ था। ये एक सेंशुअल डांस नंबर था जिसमें तमन्ना अपनी कर्वी बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आई थीं। ये गाना काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और हर एक पार्टी या महफिल में आप इसे सुन सकते थे।

    स्त्री 2 अमर कौशिक द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है। इसमें श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिकाओं में हैं। इसने 900 करोड़ रुपये की कमाई की थी। स्त्री 2 साल 2024 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही।

    यह भी पढ़ें- Odela 2 OTT Release: अपनी थ्रिलर फिल्म से ओटीटी पर तहलका मचाने आ रही हैं Tamannaah Bhatia, कहां देखे फिल्म?