Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैमूर-इनाया, अबराम-सुहाना, आलिया-यश... ऐसी थी स्टार किड्स की राखी

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Aug 2018 10:32 AM (IST)

    प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, ट्विंकल खन्ना समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने इस योहार को बड़ी ख़ुशी से मनाया मगर, स्टार किड्स की तस्वीरों ने इन्टरनेट पर राज किया हुआ है।

    Hero Image
    तैमूर-इनाया, अबराम-सुहाना, आलिया-यश... ऐसी थी स्टार किड्स की राखी

    मुंबई। रक्षाबंधन का त्यौहार ख़त्म हो गया मगर कुछ तस्वीरें ऐसी हैं जिनपर अब भी दिल अटका हुआ है और ये तस्वीरें हैं बॉलीवुड के स्टार्स के सुपर क्यूट स्टार किड्स की। प्रियंका चोपड़ा, अभिषेक बच्चन, ट्विंकल खन्ना समेत बॉलीवुड के तमाम सेलेब्स ने इस योहार को बड़ी ख़ुशी से मनाया मगर, स्टार किड्स की तस्वीरों ने इन्टरनेट पर राज किया हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटे-छोटे स्टार किड्स अपनी क्यूटनेस से हमेशा से ही सभी का दिल जीतते आ रहे हैं। आप जानते ही होंगे कि इन स्टार किड्स के फैन्स भी हैं जो उन्हें हर जगह फॉलो करते हैं। यही नहीं कुछ स्टार किड्स के तो फैन क्लब्स भी हैं और फिलहाल अपने बचपन को जी रहे इन स्टार किड्स को पता भी नहीं होगा की फैन्स आखिर होते क्या हैं। खैर, आइये आपको दिखाते हैं कि कैसी रही इन नन्हें सितारों की राखी- 

    यह भी पढ़ें- किसी ने चुने पुराने फ़ोटोज़ तो किसी ने बनाई नई यादें, देखिये कैसे मना रहा हैं बॉलीवुड रक्षाबंधन

    तैमूर का नाम ही काफी है! ये जहां होते हैं वहां कैमरे अपने आप आ जाते हैं। जन्म लेते ही तैमूर की पॉपुलर हो गए थे और इनके फैन्स की लिस्ट दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है। तैमूर इस साल राखी मनाई अपनी भुआ सोहा अली ख़ान की बेटी इनाया नवमी खेमू और अपनी बहन सोहा अली ख़ान के साथ। दोनों के साथ ही तैमूर की ये तस्वीर कितनी प्यारी है।

    दूसरी तरफ इनाया ने अपने मामा सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहीम अली ख़ान को राखी बांधी। येलो सलवार, पिंक कुर्ती और उसके साथ छोटा सा दुपट्टा पहने इनाया बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं, है ना?

    आलिया भट्ट को भी इस साल मिला है एक छोटा भाई। सभी जानते हैं कि करण जौहर अलिया को अपनी बेटी ही मानते है तो उस नाते से करण के बेटे यश आलिया के भाई हुए। देखिये यश को राखी बांधती आलिया की ये तस्वीर-

    तुषार कपूर के बेटे लक्ष्य ने भी राखी मनाई। भुआ एकता कपूर ने लक्ष्य को राखी बांधी और उनकी ये बेहद प्यारी तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। एकता ने लिखा, 'छोटा भाई, छोटा भतीजा या छोटा सा बेटा!'

    यह भी पढ़ें:  Box Office: 11वें दिन 100 करोड़ के इतने क़रीब हुई 'गोल्ड', जानिए 'सत्यमेव जयते' कितना दूर

    जब बात हो रही हो स्टार किड्स की तो बता दें कि इस बार पहली बार बोनी कपूर के बच्चे जाह्नवी कपूर, ख़ुशी कपूर, अंशुला कपूर और अर्जुन कपूर ने साथ में राखी मनाई है। देखिये तस्वीर-

    वहीं, दूसरी तरफ शाह रुख़ ख़ान ने भी बाद एही प्यारे मेसेज के साथ अपने बच्चों सुहाना और अबराम की तस्वीर शेयर की। शाह रुख़ ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे परिवार में राखी एक वादे के साथ पूरी हुई और वो है हर लड़की की इज्ज़त करना।'

    ऐश्वर्या राय बच्चन भी अपनी बेटी आराध्या को अपने भाई के घर लेकर गई थीं। जहां आराध्या अपने मामा के दोनों बेटों को राखी बांध रही हैं। इंडियन ड्रेस में आराध्या कितनी प्यारी लग रही हैं!