Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैंसर का इलाज करवा रहीं Tahira के सामने डॉक्टर ने बजाया SRK का गाना, गुस्सा गईं आयुष्मान खुराना की पत्नी

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 06:11 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप पर दूसरी बार कैंसर ने अटैक किया है। ताहिरा ने खुद सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की जिससे उनके फैंस हैरान-परेशान हो गए। अब उनका लेटेस्ट पोस्ट बता रहा है कि कैसे अस्पताल और म्यूजिक का आपस में गहरा रिश्ता है। उन्होंने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर उस फील को अलग-अलग गाने के साथ बताया है।

    Hero Image
    आयुष्मान खुराना की बीवी ताहिरा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कुछ दिन पहले आयुष्मान खुराना की पत्नी,लेखिका और फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने एक इमोशनल पोस्ट की थी। ताहिरा ने बताया था कि सात साल बाद उन्हें फिर से ब्रेस्ट कैंसर हो गया है। उन्होंने इससे पहले साल 2018 में कैंसर को मात दी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब,एक नए पोस्ट में उन्होंने बताया कि अस्पताल और संगीत का कितना गहरा संबंध है। उनकी नई पोस्ट थोड़ी सी फनी और थोड़ी सी इमोशनल है।

    डॉक्टर मेरा मूड हल्का करना चाहते थे

    एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक कैरोसोल पोस्ट किया है जिसमें सभी के साथ अलग अलग गाने लगे हुए हैं। ताहिरा ने लिखा “अस्पताल और संगीत का गहरा और सर्जिकल कनेक्शन है! #हॉस्पिटल क्रॉनिकल्स। बैकग्राउंड में कल हो ना हो संगीत के साथ बताया गया कि कैसे जब वह स्कैन के लिए गई तो डॉक्टर ने कल हो ना हो दुख भरा गाना बजाया। ताहिरा ने मजाक करते हुए उसे बंद करने को कहा और बताया कि यह उनके मूड में मदद नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा, “जैसे ही मैं स्कैनिंग और इमेजिंग क्षेत्र में दाखिल हुई, वहां मौजूद डॉक्टर ने शायद मूड को हल्का करने के प्रयास में अपनी प्लेलिस्ट चालू कर दी थी। जब मैं अंदर ले जाने के लिए लेटी तो यही गाना बज रहा था! मैंने कहा, “सर मैं आपके प्रसास की सराहना करती हूं। लेकिन कृपया इसे बंद ही कर दो!”

    यह भी पढ़ें: Tahira Kashyap को दोबारा हुआ कैंसर, 7 साल बाद फिर गंभीर बीमारी का शिकार हुईं Ayushmann Khurrana की पत्नी

    डॉक्टर ने पूछा कौन सा गाना सुनना पसंद करेंगी?

    बाद में, ऑपरेशन थियेटर में डॉक्टरों ने पूछा कि वह कौन सा गाना सुनना पसंद करेगी। सभी मेडिकल औजारों को देखकर,उन्हें आशा भोसले का गाना याद आ गया। एक्ट्रेस ने कहा, "ऑपरेशन थियेटर में प्यारी एनेस्थेसियोलॉजिस्ट ने मुझसे पूछा कि बेहोश होने से पहले मैं कौन सा गाना सुनना पसंद करूंगी। मैंने देखा कि सभी औजार आ रहे थे और ट्रे में रखे जा रहे थे। मेरे दिमाग में चक्कू छुरियां तेज कर लो गाना बज रहा था।"

    View this post on Instagram

    A post shared by tahirakashyapkhurrana (@tahirakashyap)

    महिला चुपचाप सुन रही थी उनकी बात

    उन्होंने एक मजेदार पल का भी जिक्र किया जब एक 70 साल की एक मरीज उनकी लव लाइफ के बारे में जानने के लिए उनके पास से भागा-भागा आया। एक्ट्रेस ने लिखा, “सर्जरी के कुछ घंटों बाद डॉक्टर ने मुझे कॉरिडोर के चारों ओर कुछ चक्कर लगाने के लिए कहा। मुझे नहीं पता था कि मैं अन्य मरीजों की पसंद की खबरें सुनाने वाली हो जाऊंगी। एक 70 वर्षीय महिला अपने कमरे का दरवाजा थोड़ा खुला रखे एक अभिनेता की लव लाइफ और उसके हालिया संबंधों के खुलासे को उत्सुकता से सुनने की कोशिश कर रही थी। कुछ मिनट बाद मैंने उन्हें अपने कमरे से बाहर लड़खड़ाते हुए मेरे आगे दौड़ते हुए देखा। मैं कसम खा सकता हूं कि मैंने उन्हें यह कहते हुए सुना था,‘अगर यह इतना दंगल मचा सकते हैं तो मैं क्यों नहीं!’ मुझे हमेशा से सिनेमा की ताकत का एहसास था, स्क्रीन पर और स्क्रीन के बाहर दोनों जगह!”

    ताहिरा अक्सर ही अपनी कैंसर जर्नी के बारे में अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती आई हैं। उन्होंने फैंस से उनकी दुआओं के लिए शुक्रिया कहा।

    यह भी पढ़ें: Tahira Kashyap की ‘शर्मा जी की बेटी’ हुई रिलीज, Ayushmann Khurrana ने पत्नी पर यूं लुटाया प्यार