Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Phir Aayi Haseen Dillruba: नये अंदाज में लौट रही है हसीन दिलरूबा, तापसी पन्नू ने शेयर किया फर्स्ट लुक पोस्टर

    तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने अपनी नई फिल्म हसीन दिलरुबा 2 की शूटिंग 11 जनवरी से शुरू कर दी है। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में वह लाल साड़ी में बैठी नजर आ रही है।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 11 Jan 2023 05:01 PM (IST)
    Hero Image
    Phir Aayi Hasseen Dillruba, Taapsee Pannu, Vikrant

     नई दिल्ली, जेएनएन। Phir Aayi Hasseen Dillruba Poster: तापसी पन्नू  (Taapsee Pannu) एक बार फिर हसीन दिलरुबा बनकर लौट रही है। हसीन दिलरुबा की शूटिंग बुधवार यानी 11 जनवरी से शुरू हो चुकी है। फिल्म की शूटिंग शुरू होने की पुष्टि खुद फिल्म के निर्माता आनंद एल राय ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट साझा की। वहीं अब खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्टर भी शेयर किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पोस्टर

    बुधवार को एक्ट्रेस ने अपनी आने वाली फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का पोस्टर रिलीज कर दिया। पोस्टर में वह लाल साड़ी में बैठी नजर आ रही है। इस पोस्टर में एक्ट्रेस का चेहरा नजर नहीं आ रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, "एक नए शहर में, फिर एक बार...तहलका मचाने आ रही है, हमारी हसीन दिलरुबा!

    आनंद एल राय ने दी शूटिंग की जानकारी

    फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने कुछ ही देर पहले हसीन दिलरुबा की शूटिंग शुरू होने की जानकारी देते हुए लिखा था, ओ हमारी हसीन दिलरूबा, फिर आई हसीन दिलरुबा की शूटिंग आज से शुरू हो गई है.... उन्होंने आगे ट्वीट में लिखा, तापसी तुझे बोला था न 9 बजे पोस्टर लगाने के लिए... तो अभी तक डाला क्यों नहीं?

    साल 2021 में रिलीज हुआ था पहला पार्ट

    आपको बता दें कि विनी मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित 'हसीन दिलरुबा' का पहला पार्ट जुलाई 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। दर्शकों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया था। इस फिल्म में विक्रांत, तापसी पन्नू और अभिनेता हर्षवर्धन राणे मुख्य भूमिका निभाई थी।

    शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ में नजर आएगी तापसी

     एक्ट्रेस की आने वाली मूवी की बात करें तो जल्द ही शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘डंकी’ में नजर आएंगी। 

    आखिरी बार फिल्म ब्लर में नजर आई थीं। फिल्म को खास रिस्पॉन्स नहीं मिला। अब देखते हैं कि आने वाले समय में तापसी फैंस को कितना कमाल करती है।

    यह भी पढ़ें- Adnan on CM Jagan Reddy: सिंगर अदनान सामी ने आंध्र प्रदेश के सीएम को दिखाया आईना, कहा- सबसे पहले हम भारतीय हैं

    यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर कल होगा रिलीज, एक्टर ने शेयर किया नया पोस्टर