'मैं किसी भी महिला के लिए...' Taapsee Pannu और कंगना रनौत की बहन के बीच फिर गर्माया 'सस्ती कॉपी' वाला मुद्दा
तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) पर कुछ समय पहले कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने कमेंट करते हुए उन्हें एक्ट्रेस की सस्ती कॉपी बताया था। अब थप्पड़ एक्ट्रेस से जब इस बारे में फिर से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी ही सादगी से इसका जवाब दिया और कहा कि उन्हें कंगना जितने पैसे नहीं मिलते इसलिए वो शायद सस्ती हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी फिल्मों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस से अगर कोई सवाल पूछा जाता है तो वो कई बातों को बेधड़क बोल जाती हैं। इंडस्ट्री में तापसी पन्नू और कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है।
तापसी पन्नू ने कही दिल की बात
सोशल मीडिया पर इनके बीच जुबानी जंग हुई थी। अब तापसी पन्नू एक बार फिर रंगोली चंदेल के साथ 'सस्ती कॉपी' विवाद को लेकर चर्चा में हैं। तापसी पन्नू ने बड़ा दिल दिखाते हुए कहा कि उन्हें कंगना रनौत जैसी टैलेंटेड एक्ट्रेस का कॉपी कहा जाना ठीक है। तापसी पन्नू ने कहा कि वह कभी भी किसी अन्य महिला के बारे में अपमानजनक बातें नहीं कह सकतीं।
यह भी पढ़ें: Taapsee Pannu ने 'गांधारी' के लिए सीखा इमोशनल एक्शन, Pushpa 2 की सफलता पर दी खास राय!
मुझे कंगना जितने पैसे नहीं मिलते - तापसी
एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में तापसी पन्नू ने कहा,"शायद मैं 'सस्ती' हूं क्योंकि मुझे कंगना रनौत जितने पैसे नहीं मिलते। अगर इतनी टेलेंटेड एक्टर की कॉपी कहा जाना मामला है, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।" उन्होंने यह भी कहा कि किसी व्यक्ति के शब्द उसकी परवरिश और व्यक्तित्व को दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि वह कभी भी किसी भी महिला के बारे में ऐसी बातें नहीं कह सकतीं, जिसने अपने लिए खुद रास्ता बनाया हो।
कहां से शुरू हुआ पूरा बवाल
बता दें कि तापसी पन्नू ने जजमेंटल है क्या के ट्रेलर की प्रशंसा की थी लेकिन इसमें उन्होंने कंगना रनौत का नाम नहीं लिया था। इस वजह से उनकी बहन रंगोली चंदेल ने सोशल मीडिया पर तापसी पन्नू पर कमेंट करते हुए उन्हें 'सस्ती कॉपी' कहा था।
रंगोली ने किया था तापसी पर कमेंट
एक्स पर एक पोस्ट करते हुए रंगोली ने कथित तौर पर लिखा,"कुछ लोग कंगना को कॉपी करके अपनी दुकान चला रहे हैं। लेकिन कृपया ध्यान दें, वे कभी भी उन्हें स्वीकार नहीं करते हैं। ट्रेलर की तारीफ में उनका नाम भी नहीं लेते। आखिरी बार मैंने सुना था, तापसी जी ने कहा था कि कंगना को डबल फिल्टर की जरूरत है और तापसी जी आपको सस्ती कॉपी बनना बंद करना होगा।" हालांकि उस समय भी तापसी ने किसी भी तरह के झगड़े में शामिल होने के बजाए चुप रहना ही सही समझा।
आने वाले समय में तापसी पन्नू फिल्म 'वो लड़की है कहां?' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह अनुभव सिन्हा के साथ भी एक प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं।
यह भी पढ़ें: बच्ची के लिए खून बहाएंगी Taapsee Pannu, एक्शन थ्रिलर फिल्म की पहली झलक आई सामने
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।