Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी के बाद Taapsee Pannu ने इस खूबसूरत लोकेशन पर मनाया वेकेशन, पति को छोड़ इनके साथ मचाया धमाल

    Updated: Mon, 06 May 2024 11:12 AM (IST)

    तापसी पन्नू पिछले कुछ समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में थीं। उन्होंने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए से गुपचुप उदयपुर में शादी की थी। हालांकि कुछ समय बाद खुद तापसी ने अपनी शादी की बात का कबूल किया। अब हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ और खूबसूरत तस्वीरें वायरल हुईं जिसमें वह अपने पति नहीं बल्कि इन दो खास लोगों संग वेकेशन मनाती हुई दिखाई दीं।

    Hero Image
    शादी के बाद Taapsee Pannu ने इस खूबसूरत लोकेशन पर मनाया वेकेशन/ Photo- Instagram

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हसीन दिलरुबा एक्ट्रेस तापसी पन्नू पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। उन्होंने बीते दिनों अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बोए से शादी उदयपुर में गुपचुप शादी की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी शादी सहित वेडिंग फंक्शन की कई तस्वीरें वायरल हुई थीं, लेकिन एक्ट्रेस ने इससे मानने से शुरुआत में तो इनकार कर दिया, लेकिन बाद में खुद ही अपनी शादी की जानकारी शेयर की।

    अब शादी के बाद हाल ही में 'पिंक' एक्ट्रेस तापसी पन्नू वेकेशन मनाने के लिए निकलीं, लेकिन वह वेकेशन पर पति संग नहीं, बल्कि किसी और के साथ पहुंचीं, जिसकी कई तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।

    कलरफुल फूलों के बीच तापसी का दिखा खूबसूरत अंदाज

    तापसी पन्नू ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियां बिताते हुए कई खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। पहली फोटो में जहां झूले पर बैठी हुईं साफ-सुथरे पर्यावरण का आनंद ले रही हैं।

    यह भी पढ़ें: टाइम से पहले ही Akshay Kumar की पूरी हुई 'खेल-खेल में' की शूटिंग, सेट पर फरदीन संग मिलकर करते थे ये काम

    उनके पीछे अलग-अलग रंग के फूल लगे हुए हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वह अपनी दोनों बहनों के साथ बैठी हुई हैं। अन्य फोटो में वह व्हाइट स्वेटर और हाथ में फूल पकड़े हुए अपनी बहन के साथ स्टूडियों में पोस्टर के आगे तस्वीर खिंचवा रही हैं।

    taapsee pannu instagram

    इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, "फूल ही आपकी सच्ची पावर होते हैं"। इसके अलावा तापसी ने अपनी बहनों के साथ कई और तस्वीरें शेयर की, जिसमें वह साइकलिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं।

    taapsee pannu vacation

    व्हाइट रंग के ओवरकोट के साथ ब्लैक फुल टी-शर्ट और ब्लू जींस में तापसी बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन फोटोज को शेयर करते हुए तापसी ने लिखा, "ये है मेरा एम्स्टर्डम, नहर- साइकिल और मेरी बहनें"।

    तापसी पन्नू की तस्वीरों पर यूजर्स ने लुटाया प्यार

    इन फोटोज को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तापसी और उनकी बहन की बॉन्डिंग की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "बहुत खूबसूरत तापसी दीदी"।

    दूसरे यूजर ने लिखा, "किसी ने भी इन तस्वीरों में इन दोनों बहन के बीच का प्यार नोटिस नहीं किया होगा। आपने वही स्वेटर पहना है, जो आपकी बहन ने लास्ट फोटो में पहना था"।

    taapsee pannu amastardam

    एक अन्य यूजर ने लिखा, "बहनों का एक-दूसरे संग कपड़ें बदलना बेस्ट है"। तापसी पन्नू के आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'खेल-खेल में' दिखाई देंगी, जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: धीरे-धीरे शादी के राज खोल रही हैं Taapsee Pannu, बताया किसने तैयार किया था वेडिंग आउटफिट