Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मी कहानी से कम नहीं Taapsee Pannu और ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो की लव स्टोरी, पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Wed, 28 Feb 2024 08:40 PM (IST)

    एक्ट्रेस तापसी पन्नू का नाम इस समय लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। ब्वॉयफ्रेंड Mathias Boe के साथ शादी की खबरों को लेकर तापसी जमकर लाइमलाइट बटोर रही हैं। बताया जा रहा है कि 10 साल के रिलेशनशिप को अब ये कपल जल्द ही शादी का नाम देने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि taapsee pannu और मैथियास बो की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई।

    Hero Image
    जानिए तापसी पन्नू की लव स्टोरी के बारे में (Photo Credit-twitter)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की पिछली फिल्म डंकी में अपनी कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने वालीं अदाकारा तापसी पन्नू इस समय चर्चा का विषय बनी हुई हैं। ब्वॉयफ्रेंड और बैडमिंटन स्टार मैथियास बो के साथ शादी की खबरों को लेकर तापसी जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिली जानकारी के अनुसार अगले महीने ये कपल शादी के सात फेरे लेते हुआ नजर आ सकता है। इससे पहले हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर किस तरह से Taapsee pannu और मैथयास बो के 10 साल के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई।

    कैसे हुई तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात

    तापसी के होने वाले हमसफर मैथियास बो डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी है। एक्ट्रेस तापसी के साथ संबंध को लेकर वह काफी लाइमलाइट में रहते हैं। बात की जाए तापसी और मैथियास की पहली मुलाकात की तो एनडीटीवी की खबर के मुताबिक साल 2013 में इन दोनों की पहली मुलाकात एक इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी।

    जहां एक तरफ मैथियास अवध वॉरियर्स टीम का हिस्सा थे तो वहीं दूसरी तरफ तापसी हैदराबाद हॉटशॉट्स टीम की ब्रांड एंबेसडर थीं। इस मौके पर तापसी पन्नू और मैथियास बो एक दूसरे से मिले।

    कब आईं डेटिंग की खबरें

    पिंक और सूरमा जैसी कई शानदार मूवीज के लिए मशहूर तापसी पन्नू और मैथियास बो ने कभी अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात नहीं की और न ही डेटिंग को लेकर जिक्र किया। लेकिन साल 2014 में पहली बार ऐसा हुआ जब मैथियास और तापसी की डेटिंग की खबरों ने तूल पकड़ा।

    View this post on Instagram

    A post shared by Mathias Boe (@mathias.boe)

    बताया जाता है कि 2014 में इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दौरान मैथियास को चीयर करने के लिए तापसी पन्नू उन्हें सपोर्ट करने पहुंची। वहीं से इनकी डेटिंग को लेकर चर्चाओं का बाजार शुरू हो गया।

    तापसी को सपोर्ट करते नजर आते हैं मैथियास

    सोशल मीडिया पर मैथियास बो तापसी पन्नू को काफी सपोर्ट करते हुए नजर आते हैं। इसका अंदाजा आप बैडमिंटन प्लेयर के इन पोस्ट के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।

    मालूम हो कि तापसी ने एक बार इंटरव्यू में कहा था कि उनका ब्वॉयफ्रेंड है, जो फिल्मी दुनिया से नाता नहीं रखता है, वह स्पोर्ट्स से है, हालांकि वो एक क्रिकेटर नहीं है। अभिनेत्री के इस बयान से मैथियास के नाम का अनुमान आसानी से लग सकता है।

    ये भी पढ़ें- 10 साल के रिलेशन के बाद Taapsee Pannu करने जा रहीं शादी, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति मैथियास बो