Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादी की खबरों के बीच Taapsee Pannu की मांग में दिखा सिंदूर, 'पति' मैथियास बो के साथ खेली पहली होली; देखिए फोटो

    Updated: Tue, 26 Mar 2024 09:33 AM (IST)

    Taapsee Pannu अपनी शादी को लेकर चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने गुपचुप तरीके से लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड Mathias Boe के साथ शादी रचा ली है। शादी की खबरों के बीच अब अभिनेत्री के होली सेलिब्रेशन की तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने पति के साथ रंग में सराबोर दिख रही हैं। देखिए उनकी फोटो।

    Hero Image
    तापसी पन्नू ने मैथियास बो के साथ खेली होली। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Holi 2024: हसीन दिलरुबा, थप्पड़ और पिंक से नाम कमाने वालीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू इस वक्त अपनी गुपचुप शादी को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ पूरा देश होली के रंगों में डूबा हुआ है, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर तापसी की सीक्रेट वेडिंग को लेकर बज शुरू हो गया है। अब तापसी की होली सेलिब्रेशन की तस्वीर भी सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले महीने ऐसी खबरें सामने आई थीं कि तापसी पन्नू लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो (Mathias Boe) के साथ शादी रचाने जा रही हैं। अब खबर आ रही है कि अभिनेत्री एक सीक्रेट वेडिंग में ब्वॉयफ्रेंड मैथियास के साथ शादी रचा चुकी हैं। उन्होंने उदयपुर में एक-दूसरे के साथ सात फेरे लिये। अब कपल ने होली खेली है।

    तापसी ने मैथियास को लगाया रंग

    अगर शादी की खबरें सच हैं तो अभिनेत्री ने पहली बार पार्टनर मैथियास बो के साथ होली खेली है। तापसी के दोस्त अभिलाष थापलियाल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर होली सेलिब्रेशन की तस्वीर शेयर की है। फोटो के साथ तापसी के दोस्त ने कैप्शन में लिखा, "हमारी तो होली।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Abhilash Thapliyal (@abhilashthapliyal)

    तस्वीर में तापसी पन्नू और उनके पार्टनर मैथियास बो अपने दोस्तों के साथ होली के रंग में डूबे हुए हैं। ध्यान खींचने वाली बात है कि तापसी ने लाल गुलाल से अपनी मांग भी भरी है। वहीं मैथियास भी लाल गुलाल से सने हुए हैं। तापसी ब्लू कलर के सूट में मुस्कुराते हुए कैमरे के लिए पोज दे रही हैं। मैथियास सबसे पीछे खड़े हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें- फिल्मी कहानी से कम नहीं Taapsee Pannu और ब्वॉयफ्रेंड मैथियास बो की लव स्टोरी, पहली बार ऐसे हुई थी मुलाकात

    क्या तापसी पन्नू ने कर ली शादी?

    न्यूज18 की खबर के मुताबिक, तापसी पन्नू ने 20 मार्च 2024 को मैथियास बो के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री अपनी शादी में कोई शोर-शराबा नहीं चाहती थी, इसलिए उन्होंने बहुत ही सीक्रेट तरीके से शादी रचाई। इस शादी में बॉलीवुड से सिर्फ अनुराग कश्यप और थप्पड़ को-स्टार पावेल गुलाटी ने शिरकत की है। 

    Taapsee Wedding

    हाल ही में, पावेल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार, हमें नहीं पता है कि हम कहां हैं।" इस फोटो से कयास लगाए जा रहे थे कि यह तापसी और मैथियास की शादी से है। खैर, अभी तक तापसी या मैथियास ने शादी की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है।

    यह भी पढ़ें- 10 साल के रिलेशन के बाद Taapsee Pannu करने जा रहीं शादी, जानें कौन हैं उनके होने वाले पति मैथियास बो