Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Blurr Twitter Review: तापसी पन्नू का अभिनय देख यूजर्स हुए सरप्राइज, फिल्म के इस सीन की जमकर हुई तारीफ

    By Karishma LalwaniEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 12:15 PM (IST)

    Blurr Twitter Review अजय बहल के निर्देशन में बनी तापसी पन्नू की फिल्म ब्लर 9 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी गई है। फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है। सोशल मीडियो पर फैंस ने तापसी और फिल्म की कहानी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

    Hero Image
    File Photo of Taapsee Pannu from Film Blurr

    नई दिल्ली, जेएनएन। दिग्गज अभिनेत्री तापसी पन्नू एक लंबे समय बाद दर्शकों के सामने 'ब्लर' नाम की रोमांचक फिल्म लेकर हाजिर हैं। जी स्टूडियोज, आउडसाइडर्स फिल्म्स और एखेलन प्रोडक्शन्स के बैनर तले बनी फिल्म 'ब्लर' जुड़वा बहनों की कहानी है। इसमें एक बहन की अकाल मृत्यु हो जाती है, तो दूसरी बहन अपने स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों से परेशान रहती है। अजय बहल द्वारा निर्देशित यह एक्शन थ्रिलर फिल्म आज यानी कि 9 दिसंबर को ओटीटी स्क्रीन्स पर रिलीज हो चुकी है और फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ चुका है। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर फिल्म का रिव्यू किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी का थीम

    'ब्लर' फिल्म 2010 में आई 'जूलियाज आईज' (Julia's Eyes) का रीमेक है। अजय बहल और पवन सोनी द्वारा लिखी गई इस फिल्म की कहानी में तापसी पन्नू ने गौतमी नाम का किरदार निभाया है। गौतमी वह लड़की है जो अपनी जुड़वा बहन गायत्री की मौत का कारण पता करने में जुट जाती है। लेकिन जैसे-जैसे उसकी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे उसकी नजरें कमजोर होने लगती हैं।

    'ब्लर' पूरी तरह से गौतमी की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी लाइफ में इन दो बड़े मोड़ का सामना करती है। उसे यह कहा गया है कि उसकी बहन गायत्री ने आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उसकी नजरें कमजोर होने के कारण उसे कुछ दिखाई नहीं देता था। लेकिन गौतमी के लिए इन बातों पर यकीन कर पाना मुश्किल होता है और इसलिए वह पुलिस के साथ मिलकर अपनी बहन की मौत के कारणों का पता लगाती है। लेकिन कुछ समय बाद उसकी भी नजरें कमजोर होने लगती हैं और उसे सब ब्लर दिखना शुरू हो जाता है।

    कैसी लगी ऑडियंस को यह फिल्म

    'ब्लर' को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज किया गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को मिक्स रिव्यू मिले हैं। 'ब्लर' की कहानी और तापसी पन्नू की अदायगी ने अधिकतर यूजर्स का दिल छू लिया है। एक ट्विटर यूजर ने तापसी पन्नू की तारीफ में लिखा, 'मैं प्रार्थना करूंगा कि आपका काम आपके ऑफिस में हर किसी को पसंद आता रहे। अच्छा काम करने पर आपको बधाई। क्या बढ़िया थ्रिलर मूवी है।'

    सोशल मीडिया पर एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ब्लर स्पेनिश फिल्म लॉस ओजोस डी जूलिया का रीमेक है। फिल्म के कुछ कमियां हैं लेकिन यह अजय बहल की एक कुशल पटकथा से लाभान्वित फिल्म है।'

    वहीं '#Blurr मुझे यह मूवी बहुत पसंद आई। फिल्म के आखिरी 30 मिनट डरावने हैं। फिल्म के सभी के एक्टर्स ने बढ़िया काम किया है...#TaapseePannu'

    'ब्लर' की स्टार कास्ट

    तापसी पन्नू के अलावा फिल्म में क्रुतिका देसाई और गुलशन देविहा भी मौजूद हैं। 

    यह भी पढ़ें: Aamir Khan: एक्स वाइफ किरण राव के साथ कलश पूजा करने पर ट्रोल हुए आमिर खान, यूजर्स ने सुनाई खरीखोटी

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss: बिग बॉस 13 के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गईं थीं हिमांशी खुराना, बताया शो में किस तरह होता था बर्ताव

    comedy show banner