Sye Raa Narasimha Reddy Social Media Reaction: चिंरजीवी और अमिताभ बच्चन के दीवाने हुए फैन्स
Sye Raa Narasimha Reddy Social Media Reaction सई रा नरसिम्हा रेड्डी इस साल 2 अक्टूबर को हिंदी कन्नड़ मलयालम और तमिल में रिलीज होगी।
नई दिल्ली, जेएनएनl साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी ने पर्दे पर धमाकेदार वापसी की हैl उनकी आगामी फिल्म 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' के निर्माताओं ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया हैl यह ट्रेलर इतना शानदार है कि इसे एक घंटे में ही ढाई लाख से अधिक बार लोग देख चुके हैl इस ट्रेलर ने सभी का ध्यान आकर्षित किया है। तीन मिनट का यह ट्रेलर आपको भारत के पहले स्वतंत्रता संग्राम में की याद दिलाएगाl
इस फिल्म में किच्चा सुदीप, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, नयनतारा, तमन्ना भाटिया और रवि किशन की अहम भूमिका हैंl जो कि एक सुपर टैलेंटेड कास्ट मानी जा रही है।
फिल्म के ट्रेलर को अमिताभ बच्चन ने अपनी दमदार और शक्तिशाली आवाज से और भी ज्वलंत किया हैंl इसके अलावा युद्ध के सीन और फिल्म का बैक ग्राउंड स्कोर भी अच्छा होने के चलते इस ट्रेलर से लोगों की उत्सुकता और बढ़ गई हैl चिरंजीवी के प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर की दिल खोलकर सराहना की है और उनके ट्रेलर को हाथों हाथ लेते हुए जमकर कमेंट किए हैंl सई रा नरसिम्हा रेड्डी इस साल 2 अक्टूबर को हिंदी, कन्नड़, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी।
Pure goosebumps.... Dialogue of #MegastarChiranjeevi 🔥 eagerly waiting for the movie ❤ #SyeRaaNarasimhaReddy #SyeRaaOnOct2nd #SyeRaaTrailer #SyeRaaTrailerDay #lovefrombangladesh pic.twitter.com/xtiZ51e0MR
— Milanoor tayeb lira (@informlira) September 18, 2019
फैन्स ने फिल्म के ट्रेलर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘फिल्म के दृश्य शानदार हैl फिल्म का ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गएl इस फिल्म को ऐसा बनाने के लिए दो लोगों ने बहुत मेहनत की हैl’
Pure goosebumps.... Dialogue of #MegastarChiranjeevi 🔥 eagerly waiting for the movie ❤ #SyeRaaNarasimhaReddy #SyeRaaOnOct2nd #SyeRaaTrailer #SyeRaaTrailerDay #lovefrombangladesh pic.twitter.com/xtiZ51e0MR
— Milanoor tayeb lira (@informlira) September 18, 2019
वहीं एक दर्शक ने लिखा, ‘फिल्म का ट्रेलर बहुत दमदार हैl विशेषकर जब वह कहते है ‘मेरी मातृभूमि से चले जाओंl’ तब दिल गर्व से भर जाता हैl’
एक फैन ने लिखा, ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी का ट्रेलर देखिएl यह स्वतंत्र भारत के लिए लिखा जाने वाला नया अध्याय हैl’
यह भी पढ़ें: Kareena Kapoor Fashion: बेबो के इस साधारण लुक के लिए आपको खर्च करने पड़ सकते है 75 हजार रुपए!
इस फिल्म में चिरंजीवी ने दमदार एक्शन किया हैंl उनके द्वारा किए गए कुछ सीन इतने अद्वितीय है कि लोग रोमांचित हुए बिना नहीं रह सकतेl
फोटो क्रेडिट - तरण आदर्श twitter
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।