Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kareena Kapoor Fashion: बेबो के इस साधारण लुक के लिए आपको खर्च करने पड़ सकते है 75 हजार रुपए!

    Kareena Kapoor Fashion 38 वर्षीय बेबो की इमेज उनके स्टाइलिस्ट ने शेयर की हैंl तस्वीर में हम करीना कपूर को एक साधारण शर्ट और मिनी स्कर्ट पहने देख सकते हैं।

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 07:02 PM (IST)
    Kareena Kapoor Fashion: बेबो के इस साधारण लुक के लिए आपको खर्च करने पड़ सकते है 75 हजार रुपए!

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर खान उर्फ 'पू' हमेशा अपने फैशन और स्टाइल के साथ अट्रेक्टिव नजर आती है। कई बार करीना कपूर ने अपने फैशन स्टेटमेंट से लोगों का दिल जीता हैl जो यह दर्शाता है कि करीना कपूर का फैशन लोगों को पसंद आता हैंl उनकी अब एक नई तस्वीर वायरल हो रही हैl इसमें वह गर्ल नेक्स्ट डोर की इमेज में नजर आ रही हैंl करीना कपूर के इस लुक के लिए हालांकि आपको लगभग 75,000 रुपए खर्च करने पड़ सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    38 वर्षीय बेबो की इमेज उनके स्टाइलिस्ट ने शेयर की हैंl तस्वीर में हम करीना कपूर को एक साधारण शर्ट पहने और मिनी स्कर्ट के साथ देख सकते हैं।

    गौरतलब है कि इन कपड़ों और जूतों की कीमत का अंदाजा लगाए तो नीले रंग की ड्रेस की कीमत 15,500 रुपए हैl जबकि ब्लू फ्लोरल पैटर्न के साथ लाल रंग की बटन वाली शर्ट की कीमत 10,500 रुपये है। इसके अलावा उनके पैरों के हील की कीमत 48,436 रुपए हैl जोकि एक अच्छी धनराशि हैl

    करीना जल्द अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आएंगीl इसके अलावा वह इरफान खान और राधिका मदान के साथ 'अंग्रेजी मीडियम' में भी होंगी। करीना कपूर बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेस में से एक मानी जाती हैंl इसके चलते उनके जैसा दिखने या कपड़े पहनने की चाह रखने वालों की अच्छी खासी संख्या हैंl इसके चलते करीना कपूर का लुक कैरी करते अगर लोग नजर आए तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगीl करीना कपूर ने सैफ अली खान से शादी कर ली हैंl इसके अलावा वह तैमुर अली खान की मां भी हैंl

    यह भी पढ़ें: Dabangg 3 Actress Saiee Manjrekar: सलमान खान की एक्ट्रेस ने शेयर की ये तस्वीर, हुई वायरल

    करीना कपूर बॉलीवुड की फिल्मों में भी नजर आती हैंl हाल ही में उन्होंने मां बनने के बाद कमबैक भी किया थाl इस फिल्म में उनके अलावा सोनम कपूर, स्वरा भास्कर की भी अहम भूमिका थीl 

    फोटो क्रेडिट - tanghavri instagram