Dabangg 3 Actress Saiee Manjrekar: सलमान खान की एक्ट्रेस ने शेयर की ये तस्वीर, हुई वायरल
Dabangg 3 Actress Saiee Manjrekar सई मांजरेकर सलमान खान के साथ फिल्म दबंग 3 में काम करती नजर आएंगीl
नई दिल्ली, जेएनएनl महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में नजर आएंगीl इस फिल्म के साथ वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं। बॉलीवुड में आने से पहले ही सई मांजरेकर की तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहे हैl हाल ही में सई ने सोशल मीडिया पर एक और तस्वीर शेयर की हैl जोकि बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैl
सई ने अपने फोटोशूट में से एक तस्वीर शेयर की है। उन्होंने एक काले रंग की ड्रेस पहनी हुई हैंl इसमें उन्होंने सबसे कम मेकअप किया है और लाल लिपस्टिक के कारण वह बहुत सुंदर लग रही है।
View this post on Instagram
सई के लुक के अलावा उनकी स्माइल भी बड़ी क्यूट हैl सभी उनके स्माइल की भी तारीफ़ कर रहे हैंl सई ने इस पोस्ट को शेयर कर कमेंट किया, 'शायद एक झपकी लेने के बारे में सोच रहीं हूं।’ उसका कैप्शन उनके मूड को डिकोड करता है और यह दर्शाता है कि वह बहुत ही समझदार है। प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित फिल्म 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा और दक्षिण के सुपरस्टार किच्छा सुदीप भी हैं। यह फिल्म 20 दिसंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म सलमान खान की फिल्म दबंग की प्रिक्वल हैl
View this post on Instagram
इस फिल्म को लेकर सभी बहुत उत्साहित हैंl यह पहली बार होगाl जब सई सलमान खान के साथ फिल्म में काम करती नजर आएंगीl सई इस फिल्म की अपनी शूटिंग पूरी कर चुकी हैंl वहीं सलमान खान ने उनकी शूट के दौरान सेट पर पूरी गोपनीयता बरतने का प्रयत्न किया थाl ताकि सेट से सई मांजरेकर की तस्वीरें लीक न हो जाएंl इस फिल्म में काम करने को लेकर सई मांजरेकर भी बहुत उत्साहित हैl
यह भी पढ़ें: Ira Khan Directorial Debut: युवराज सिंह की पत्नी के बाद अब भाई जुनैद खान भी आएंगे साथ नजर?
उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म की कई झलकियां शेयर की हैl जो यह दर्शाता है कि वह इस फिल्म के रिलीज होने का आतुरता से राह देख रही हैंl
फोटो क्रेडिट - saiee manjrekar instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।