Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ira Khan Directorial Debut: युवराज सिंह की पत्नी के बाद अब भाई जुनैद खान भी आएंगे साथ नजर?

    यह पहली बार है जब आमिर खान के दोनों बच्चे अपना डेब्यू कर रहे हैl

    By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 18 Sep 2019 03:40 PM (IST)
    Ira Khan Directorial Debut: युवराज सिंह की पत्नी के बाद अब भाई जुनैद खान भी आएंगे साथ नजर?

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान के प्ले यूरिपिदेस मेदा में अब उनके भाई जुनैद खान भी नजर आएंगेl इस बात की घोषणा इरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से की हैंl इस वीडियो में इरा खान ने इस प्ले के सभी कलाकारों से मिलवाया हैंl हाल ही में इरा खान ने इस बात की घोषणा की थी इस प्ले में युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच नजर आएंगीl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो को पोस्ट कर इरा खान ने लिखा हैl आपकी मुलाक़ात मेदा से हुईl अब बाकी की कास्ट से भी मिल लीजियेl इस वीडियो में यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जुनैद खान को इस प्ले में क्या भूमिका दी गई हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    You met Medea, now meet the rest of our cast! @iamvarunpatel @helivyas_official @nupurabhaskar @shampagopikrishna999 @rohini_rema_raja @divyeshvijayakar @indian_directographer @thenolanlewis @sehuhegde @hazelkeechofficial @viraagidurga . . . @khan.ira @nautankisaproduction #nautankisaproduction #presentedbyentropy #entropy #irakhan #medeatheplay #medea #greektragedy #theater #greekclassic #euripides #euripidesmedea #medeagreektragedy #ancientgreece #mumbaitheater #theaterplay #bangloretheater #greektimes #outlineofourplay #watchout #suspense #story #greekstory #cast #hazelplayingmedea

    A post shared by Euripides’ Medea (@medeatheplay) on

    यह नाटक ग्रीक ट्रेजडी यूरिपिदेस मेदा पर आधारित हैंl इस फिल्म में वरुण पटेल, सबरीन बकर, नोलन लेविस की अहम भूमिका होगीl हाल ही में इरा ने एक और फोटो भी शेयर की थीl इसमें वह पिता आमिर खान के साथ नजर आ रही थीl जिन्हें वह प्यार से काउच बडी कहती हैंl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    Couch-buddy! . . . #downtime #fatherdaughtertime #couchpotato #smile #cuddles

    A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on

    गौरतलब है कि यह पहली बार है जब आमिर खान के दोनों बच्चे अपना डेब्यू कर रहे होंगेl इसके अलावा दोनों एक ही प्ले से डेब्यू कर रहे हैंl यह बात भी पहली बार होने जा रही हैंl हाल ही में आमिर खान ने फिल्म द स्काई इज पिंक के कलाकारों का भी फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उन्हें फिल्म देखने की उत्सुकता की बात बताई थीl आमिर खान जल्द फिल्म लाल सिंह चड्डा में नजर आएंगेl

    यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने किया रणबीर कपूर के साथ ऐड शूट करने से इंकार? सफाई में कही ये बात!

    इसके अलावा आमिर खान फिल्म मुगल में भी अहम भूमिका निभाते नजर आएंगेl आमिर खान की पिछली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थीl इस फिल्म में आमिर खान के अलावा कटरीना कैफ और अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका थीl फिल्म की लागत करीब 350 करोड़ रुपए बताई जा रही थीl  

    फोटो क्रेडिट - इरा खान instagram