Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Ranbir Kapoor And Katrina Kaif Back Together क्या रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने अलग-अलग शूट किया है ऐड?

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Wed, 18 Sep 2019 04:04 PM (IST)

    Ranbir Kapoor And Katrina Kaif Back Together रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक समय लवर थेl हालांकि कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गयाl

    Ranbir Kapoor And Katrina Kaif Back Together क्या रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने अलग-अलग शूट किया है ऐड?

    नई दिल्ली, जेएनएनl कटरीना कैफ और रणबीर कपूर ने हाल ही में एक मोबाइल कंपनी के लिए ऐड शूट किया हैl इस ऐड में इन दोनों के अलावा रैपर बादशाह की भी अहम भूमिका हैl हाल ही में यह खबर आई थी कि रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने अलग-अलग इस ऐड को शूट किया हैl इस बारे में पूछे जाने पर कटरीना कैफ ने इस बात को नकार दिया हैl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में कहा, ‘यह सच नहीं है, हमने इसे पूरी तरह से एक साथ शूट किया हैंl’ हालांकि, इंटरनेट पर लोगों का कुछ और कहना है। लोगों का मानना है कि दोनों ने इस ऐड को अलग-अलग शूट किया हैl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    💃💃💃 @iifa @wizcraft_india #IIFA20

    A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif) on

    रणबीर कपूर और कटरीना कैफ एक समय लवर थेl हालांकि, कुछ समय के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गयाl इसके बाद दोनों के रिश्ते सामान्य नहीं रहेl हालांकि, दोनों ने ब्रेकअप के बाद एक फिल्म साथ पूरी की थीl जो कि फिल्म निर्देशक अनुराग बासु के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जग्गा जासूस थीl इसके बाद अब दोनों एक साथ किसी ऐड में नजर आए हैंl इन दिनों रणबीर कपूर आलिया भट्ट के साथ रिश्ते में हैंl वहीं, कटरीना कैफ के फिर से सलमान खान के पास लौट जाने की बात कही जा रही हैl हालांकि, कटरीना कैफ ने सलमान खान के साथ अपने रिश्ते पर चुप्पी साध रखी हैl

    वहीं, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द शादी कर सकते हैंl हाल ही में दोनों को रणबीर कपूर के घर पर भी स्पॉट किया गया थाl आलिया भट्ट अमेरिका में इलाज कराकर भारत लौटे ऋषि कपूर से मिलने पहुंची थीl आलिया भट्ट और रणबीर कपूर जल्द फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगेl

    यह भी पढ़ें: Actress Jiah Khan Death: सूरज पंचोली की जेल की अंडा सेल में कटी रातें, किए कई खुलासे!

    इस फिल्म में इन दोनों के अलावा अमिताभ बच्चन की भी अहम भूमिका हैl इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया हैl हाल ही में हुए कुंभ मेले में इस फिल्म का लोगो भी जारी किया गया थाl

    फोटो क्रेडिट- कटरीना कैफ instagram