Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    The Kashmir Files को स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में मिला आधिकारिक सिलेक्शन, मेकर्स ने जाहिर की खुशी

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Wed, 14 Dec 2022 11:00 AM (IST)

    Swiss Film Fest दुनिया भर में अपनी कहानी से लोगों को आकर्षित करने वाली फिल्म द कश्मीर फाइल्स को अब प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक सिलेक्शन को तौर पर चुन लिया गया है। जिसमें विवेक रंजन अग्निहोत्री ने खुशी जाहिर की है।

    Hero Image
    Swiss Film Fest: The Kashmir Files get shortlisted for official selection of Switzerland film festival.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Swiss Film Fest: विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स मार्च में रिलीज होने के बाद से ही सुर्खियों में बनी हुई है। अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती अभिनीत इस फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। अब जानकारी आ रही है कि द कश्मीर फाइल्स को स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक एंट्री मिल गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार, विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स को स्विट्जरलैंड अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव आधिकारिक सिलेक्शन कैटेगरी में चुन लिया गया है। इस बारे बात करते हुए निर्देशन ने खुशी जाहिर करते हुए विवेक रंजन ने कहा, मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि द कश्मीर फाइल्स को प्रतिष्ठित स्विट्जरलैंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में आधिकारिक सेलेक्शन कैटेगरी में चुन लिया गया है।  

    हाल ही में गोवा में आयोजित हुआ 53वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया, 2022 में ज्यूरी चेयरमैन हेड और इजरायली फिल्म मेकर नदाव लपिड ने द कश्मीर फाइल्स को अभद्र बताते हुए प्रोपेडेंगा फिल्म बताया था। जिसके बाद देश भर में नदाव के बयान का काफी विरोध हुआ था। वहीं, नदाव के इस बयान पर विवेक रंजन और पल्लवी जोशी सहित अनुपम खेर ने अपनी तल्ख प्रतिक्रिया दी थी।     

    बॉक्स ऑफिस पर की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

    विवेक अग्निहोत्री के लिए उनकी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म द कश्मीर फाइल्स हाल के दौर में एक बड़ी उपलब्धि है, जहां लगभग हर दूसरी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नाकाम साबित हो रही है। उसी दौरान द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के साथ 350 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई ने उन्हें एक बड़ा स्वतंत्र फिल्म निर्माता बना दिया है।

    सच्ची घटना से प्रेरित है फिल्म

    विवेक रंजन अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स 80 के दशक के अंत और 90 के शुरुआती सालों में कश्मीर के अंदर हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार और एक समुदाय द्वारा किए गए अत्याचारों को बयां करती हैं। फिल्म में अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी और दर्शन कुमार जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। ये फिल्म 11 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी।

    द वैक्सीन वॉर की तैयारियां की शुरू

    वहीं, बात अगर विवेक रंजन अग्निहोत्री के वर्कफ्रंट की करें तो वो जल्द ही एक और सच्ची घटना से प्रेरित कहानी को दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म द वैक्सीन वॉर का पोस्टर साझा किया था और बताया कि उन्होंने अपनी इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें: Golden Globes 2023: राम चरण ने आरआरआर के नॉमिनेशन पर जताई खुशी, कहा- ‘ये गर्व का पल है’