Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swatantrya Veer Savarkar Trailer: रणदीप हुड्डा की फिल्म का दमदार ट्रेलर रिलीज, यमुनाबाई बन छाईं Ankita Lokhande

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 10:48 PM (IST)

    Randeep Hooda स्टारर फिल्म Swatantrya Veer Savarkar का ट्रेलर रिलीज हो गया है। विनायक दामोदर सावरकर पर आधारित फिल्म में रणदीप हुड्डा ने अहम भूमिका निभाई है। अभिनय के साथ-साथ उन्होंने फिल्म का निर्देशन और निर्माण भी किया है। कई सालों से वह इस फिल्म की तैयारी कर रहे थे। आखिरकार अब मूवी का ट्रेलर भी आउट हो गया है।

    Hero Image
    रिलीज हुआ स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर। फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Swatantrya Veer Savarkar Trailer OUT: रणदीप हुड्डा की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को लेकर लम्बे समय से बज बना हुआ है। आखिरकार इंतजार खत्म हुआ और फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में अभिनेता एक-एक सीन आपके रोंगटे खड़े कर देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणदीप हुड्डा स्टारर स्वातंत्र्य वीर सावरकर क्रांतिकारी नेता विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की बायोपिक है। फिल्म में अभिनेता ने सावरकर की भूमिका निभाई है। रणदीप भारत को आजादी दिलाने वाले उस महान नेता की कहानी लेकर आए हैं, जिनसे लोग कम वाकिफ हैं।

    दमदार है स्वातंत्र्य वीर सावरकर का ट्रेलर

    'हम सबने पढ़ा है कि भारत को आजादी अहिंसा से ही मिली है। यह वो कहानी नहीं है।' रणदीप हुड्डा के इस डायलॉग के साथ स्वातंत्र्य वीर सावरकर के ट्रेलर की शुरुआत होती है। फिल्म में दिखाया गया कि कैसे सावरकर ने अखंड भारत की लड़ाई लड़ी। भारत को आजाद करने के लिए उन्होंने किस तरह अपनी फौज खड़ी की और अंग्रेजों भारत से भगाने के लिए उन्होंने एड़ी चोटी का दम लगा दिया था।

    अपने क्रांतिकारी व्यवहार के चलते सावरकर को अंग्रेजों का जुल्म भी सहना पड़ा था। उन्हें दो बारा काला पानी की सजा दी गई, बुरी तरह पीटा गया। हालांकि, फिर भी सावरकर ने हार नहीं मानी और अपनी लड़ाई जारी रखी। 

    यह भी पढ़ें- कालापानी जेल की जिस सेल में 11 साल बंद रहे सावरकर, 20 मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाये Randeep Hooda

    कैसी है रणदीप हुड्डा की परफॉर्मेंस?

    रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर की भूमिका में बिल्कुल न्याय किया है। ट्रेलर देख यह साफ पता चलता है कि उन्होंने इस किरदार को निभाया नहीं, बल्कि जिया है। एक-एक सीन में रणदीप, सावरकर की झलक दिखाते हैं। फिल्म में अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का भी अहम रोल है। वह सावरकर की पत्नी यमुनाबाई की भूमिका में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस किया है।

    रणदीप हुड्ड की फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन रणदीप ने ही किया है। वह बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। वह फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं।

    यह भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar को प्रोपेगेंडा फिल्म बताने पर Randeep Hooda ने तोड़ी चुप्पी, कह दी ये बड़ी बात