Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालापानी जेल की जिस सेल में 11 साल बंद रहे सावरकर, 20 मिनट से ज्यादा नहीं टिक पाये Randeep Hooda

    Randeep Hooda ने विनायक दामोदर सावरकर उर्फ Swatantrya Veer Savarkar की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में अभिनेता ने खुलासा किया है कि 11 साल तक सावरकर कालापानी की सजा के लिए जिस जेल में बंद थे वहां उन्होंने खुद को भी बंद किया था लेकिन वह 20 मिनट भी नहीं रह पाये थे।

    By Rinki Tiwari Edited By: Rinki Tiwari Updated: Mon, 26 Feb 2024 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    20 मिनट के लिए रणदीप हुड्डा ने सावरकर की जेल में खुद को कर लिया था बंद। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Swatantrya Veer Savarkar: भारत के क्रांतिकारी, स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता रहे विनायक दामादर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) उर्फ स्वातंत्र्य वीर सावरकर की आज पुण्यतिथि है। इस खास मौके पर अभिनेता रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने भावुक होकर सावरकर को श्रद्धांजलि दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाईवे' अभिनेता रणदीप हुड्डा, वीर सावरकर की बायोपिक में नजर आने वाले हैं। फिल्म में उन्होंने सावरकर की भूमिका निभाई है। इस किरदार को निभाने के लिए अभिनेता ने अपनी पूरी जान लगा दी। यहां तक कि उन्होंने सावरकर की जिंदगी को और करीब से महसूस करने के लिए कालापानी की जेल में खुद को बंद कर दिया था। 

    रणदीप हुड्डा ने सावरकर को दी भावुक श्रद्धांजलि

    सोमवार को वीर सावरकर की पुण्यतिथि पर रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया और बताया कि उन्होंने खुद को उसी जेल की 7 बाई 11 फुट की सेल में बंद कर दिया था, जहां 11 सालों तक सावरकर बंद रहे थे। हालांकि, अभिनेता 20 मिनट भी वहां टिक नहीं पाये। जेल की सेल से अभिनेता ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। 

    Randeep Hooda

    यह भी पढ़ें- 'स्वातंत्र्यवीर सावरकर मुक्ति शताब्दी यात्रा' में शामिल हुए Randeep Hooda, बोले- 'गलत धारणाएं बनाने से पहले...'

    जेल में 20 मिनट के लिए बंद रहे थे रणदीप हुड्डा

    फोटोज के साथ रणदीप हुड्डा ने कहा, "आज भारत के सबसे महान सपूतों में से एक की पुण्यतिथि है।, जो नेता, निडर स्वतंत्रता सेनानी, लेखक, दार्शनिक और दूरदर्शी हैं। स्वातंत्र्यवीर सावरकर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी प्रचंड बुद्धि और साहस ने अंग्रेजों को इतना डरा दिया कि उन्होंने उन्हें दो जन्मों (50 वर्ष) के लिए कालापानी की इस 7 बाई 11 फुट की जेल में बंद कर दिया।"

    View this post on Instagram

    A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)

    रणदीप ने आगे कहा, "उनकी बायोपिक की रेकी के दौरान मैंने खुद को इस कोठरी के अंदर बंद करने की कोशिश की ताकि महसूस कर सकूं कि उन पर क्या गुजरी होगी। मैं 20 मिनट भी बंद नहीं रह सका, जहां उन्हें 11 साल तक एकांत कारावास में बंद रखा गया था।"

    यह भी पढ़ें- Swatantrya Veer Savarkar Release: 'गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है...', Randeep Hooda की फिल्म की रिलीज डेट OUT