Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar Wedding: पति फहद अहमद को भाई कहने पर ट्रोल हो रही स्वरा भास्कर, लोग बोले- भईया से सीधा सैइया

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Fri, 17 Feb 2023 08:26 AM (IST)

    Swara Bhaskar Wedding स्वरा भास्कर ने खुद से चार साल छोटे फहद अहमद संग शादी रचा ली है। सोशल मीडिया पर अब उनका एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने फहद को भैया कहकर संबोधित किया था।

    Hero Image
    Swara Bhaskar Wedding Swara Bhaskar is being trolled for calling her husband Fahad Ahmed as bhai

    नई दिल्ली, जेएनएन। Swara Bhaskar Wedding: स्वरा भास्कर ने अपनी शादी की घोषणा करके सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया। एक्ट्रेस ने एक पोस्ट कर बताया कि वो राजनेता फहद अहमद के साथ शादी के बंधन में बंध गईं हैं। जोड़े ने 16 फरवरी को अपनी शादी रजिस्टर की और इस खास मौके को अपने परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों के साथ सेलिब्रेट किया। सोशल मीडिया पर अब स्वरा का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अपने पति फहद को भाई कहकर संबोधित किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरा भास्कर ने रचाई शादी

    2 फरवरी, 2023 को स्वरा और फहद के बीच ट्विटर पर एक हल्का फुल्का मजाक हुआ। फहद का बर्थडे था और स्वरा ने समाजवादी पार्टी के यूथ विंग, समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दीं थीं। स्वरा ने ट्वीट में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे फहाद मियां! भाई का आत्मविश्वास बरकरार रहे, फहद अहमद खुश रहो, सेटल हो जाओ.. तुम बूढ़े हो रहे हो, अब शादी करो! तुम्हारा बर्थडे और साल, शानदार रहे दोस्त।'

    फहद को कहा था भैया

    जिस पर फहद ने जवाब दिया था, 'शुक्रिया जर्रानवाजी का दोस्त भाई के कॉन्फिडेंस ने तो झंडे गाड़े है वो तो बरकरार रहना जरूरी है और हां, तुमने वादा किया था तुम मेरी शादी में आओगी तो वक़्त निकालो…लड़की मैंने ढूंढ ली है..।

    2 फरवरी की ट्वीट हो रही वायरल

    सोशल मीडिया पर लोग हैरान है कि जब इन दोनों ने शादी का तय कर लिया था तो इंटरनेट पर एक दूसरे को भाई-बहन क्यों बोल रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'भैय्या से सीधा सैयां,' जबकि दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'अरे तुम दोनो तो भाई बहन थे ना।' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मतलब खिचड़ी पहले से कुकर में थी..पाकी अब है...बधाई हो।'

    फहद ने दिया था ये जवाब

    स्वरा ने अपनी शादी की खबर को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, 'कभी-कभी आप दूर-दूर तक किसी ऐसी चीज की तलाश करते हैं, जो आपके बिल्कुल बगल में थी। हम प्यार की तलाश में थे, लेकिन हमें पहले दोस्ती मिली। और फिर हमने एक-दूसरे को पाया! मेरे दिल में आपका स्वागत है फहद...।

    ये भी पढ़ें

    Lock Upp Season 2 में नजर आएगा बिग बॉस 16 का ये सबसे लड़ाकू कंटेस्टेंट, कंगना रनोट के भी छूटेंगे पसीनें

    Swara Bhasker Wedding: 4 साल छोटे फहाद से स्वरा भास्कर ने की शादी, बॉलीवुड सेलेब्स ने दी बधाईयां