Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फहद से शादी करने को लेकर श्योर नहीं थीं Swara Bhaskar, सता रहा था इस बात का डर, फिर अंकल ने कराया अहसास

    Updated: Tue, 24 Sep 2024 09:23 AM (IST)

    अभिनत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) अक्सर खुलकर बोलने के लिए जानी जाती हैं। स्वरा भास्कर ने पिछले साल समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फहद अहमद से शादी की थी। लेकिन उनके लिए भी ये फैसला लेना उतना आसान नहीं था जितना कि अब लगता है। उन्हें एक डर सता रहा था। एक्ट्रेस ने अब इसी पर एक इंटरव्यू में बात की है।

    Hero Image
    अपने पति फहद अहमद के साथ स्वरा भास्कर

    एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। पिछले साल फहद अहमद के साथ अपनी शादी की घोषणा के बाद स्वरा भास्कर ने अपने सभी फैंस चौंका दिया था। फहद समाजवादी पार्टी के नेता और सोशल एक्टिविस्ट हैं। कपल अब एक बेटी के माता-पिता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या था स्वरा का डर?

    अब हाल ही में स्वरा भास्कर और फहद अहमद ने अमृता राव के यूट्यूब चैनल 'कपल ऑफ थिंग्स' को एक इंटरव्यू दिया। इंटरव्यू में स्वरा ने बताया कि जब उन्होंने फहद से शादी करने का फैसला किया तो उनके दिमाग में किसी चीज का डर था। उन्होंने कहा कि मेरे दिमाग में एक ही चीज चलती रहती थी कि अगर मैं फहद से शादी करूंगी, तो मुझे बॉलीवुड पार्टियों में इनवाइट नहीं किया जाएगा।'

    यह भी पढ़ें: फूड ब्लॉगर ने उड़ाया Swara Bhaskar के बढ़े हुए वजन का मजाक, एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब की बोलती हुई बंद

    कई लोगों ने तोड़ा स्वरा का भरोसा

    स्वरा ने आगे कहा, "मैं अपनी जिंदगी के सबसे अजीब से दौर में थी। मुझे नहीं पता था कि लोग कैसे जज करेंगे। मैंने हमेशा गलत लोगों पर भरोसा किया जिन्होंने मुझे कई बार नीचा भी दिखाया। कई लोगों ने मेरा भरोसा तोड़ा। हमारे बीच उम्र का फासला भी था। मुझे लगता था कि ये संभव नहीं है ज्यादा हो जाएगा, मेरे लिए ये शॉकिंग था।"

    स्वरा ने कहा कि मुझे दूसरे लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन उस समय मैं ऐसा क्यों सोच रही थी, मुझे नहीं पता। मैं बहुत फ्रैंक इंसान हूं। मैंने खुद से कहा कि कोई बात नहीं तुम अभी जो फील कर रही हो, फील करो।

    अंकल ने कराया प्यार का अहसास

    स्वरा को अपने प्यार का अहसास उनके एक अंकल ने कराया। उन्होंने एक उदाहरण देकर पूछा कि क्या अगर तुम्हारे सामने कोई ऐसा बंदा आता है जिसमें वो सारी खूबियां होंगी जो तुम्हें चाहिए तो क्या तुम उसे चुनोगी? इस पर स्वरा ने फटाक से मना कर दिया। यही वो मोमेंट था जब उन्हें फहद के प्रति अपने प्यार का अहसास हुआ। स्वरा और फहद की मुलाकात मुंबई में हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर धीरे-धीरे प्यार हो गया।

    यह भी पढ़ें: मलयालम इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों के बीच Swara Bhasker का खुलासा, बोलीं- मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ