Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Bhaskar Wedding: नाना-नानी के घर पर स्वरा भास्कर करेंगी शादी, इस दिन होगी हल्दी की सेरेमनी

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Sat, 04 Mar 2023 12:23 PM (IST)

    Swara Bhaskar Wedding एक्ट्रेस स्वरा भास्कर पिछले कई समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने कोर्ट मैरिज की है और जल्द ही वह पूरे रीति-रिवाज के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी।

    Hero Image
    File Photo of Swara Bhaskar with Husband and Politician Fahad Ahmad

    नई दिल्ली, जेएनएन। Swara Bhaskar Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने पॉलिटिशियन फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज कर लेने का ऐलान किया। उनकी अचानक ही शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद फैंस ने पहले तो हैरानी जताई, फिर बाद में उन्हें बधाई दी। जल्द ही यह कपल रीति-रिवाज के साथ शादी करने वाला है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इनकी शादी की सभी रस्में शुरू होने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वरा भास्कर नहीं करेंगी डेस्टिनेशन वेडिंग

    स्वरा भास्कर ने पॉलिटिशियन फहद अहमद से 16 फरवरी को शादी शादी की थी। कोर्ट मैरिज की घोषणा के बाद उन्होंने यह भी बताया कि मार्च में वह ट्रेडिशनल तरीके से शादी करेंगी। उनकी शादी के बड़े फंक्शन मार्च के दूसरे हफ्ते में शुरू होंगे। यह भी खबर है कि एक्ट्रेस बाकी स्टार्स की तरह लैविश वेडिंग न करते हुए सिंपल शादी ही करेंगी। वह डेस्टिनेशन वेडिंग की बजाय दिल्ली में अपने नाना और नानी के घर पर पूरे रस्मों-रिवाज के साथ शादी करेंगी। शादी को लेकर तैयारियां शुरू होने को है। 

    शादी में शामिल होंगे यह मेहमान

    स्वरा भास्कर की शादी में शामिल होने के लिए सभी करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को न्योता दिया गया है। कुछ ही दिनों में उनकी हल्दी, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन के सभी फंक्शन शुरू हो जाएंगे। बता दें कि 'जहां चार यार' एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पारंपरिक शादी की तैयारियों के बीच अपनी इंस्टा स्टोरी पर फूलों से सजी एक सेज की तस्वीर शेयर की थी। यह उनकी सुहागरात की सेज की तस्वीर थी।

    यह भी पढ़ें: Rocky Aur Rani ki Prem Kahani के सेट से वायरल हुआ आलिया भट्ट का यह वीडियो, इस लुक में नजर आएंगी एक्ट्रेस

    यह भी पढ़ें: TJMM: सेंसर बोर्ड ने 'तू झूठी मैं मक्कार' को दिया यूए सर्टिफिकेट, इंटीमेट सीन पर नहीं चली कैंची