Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'उनको सिर्फ थप्पड़ पड़ा, मगर...' Kangana Ranaut पर स्वरा भास्कर का बयान वायरल, CISF कर्मी को लेकर भी बोलीं एक्ट्रेस

एक्टिंग लाइन से निकलकर राजनीति तक पहुंच चुकीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के थप्पड़ कांड का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। तमाम बी टाउन सेलेब्स ने कंगना के मैटर पर अपनी बात रखी है। यहां तक करण जौहर ने भी इस मामले में अपनी राय दी। अब कंगना के साथ काम कर चुकीं स्वरा भास्कर ने भी इस मैटर पर अपना पक्ष रथा है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 15 Jun 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
कंगना रनौत, कुलविंदर कौर और स्वरा भास्कर

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kangana Ranaut Slap Controversy: एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत का थप्पड़ कांड मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा। कंगना के सपोर्ट में अब तक कई लोगों ने अपनी बात रखी, तो कुछ ने CISF कर्मी कुलविंदर कौर का समर्थन किया। बी टाउन से भी कई सेलेब्स ने इस थप्पड़ कांड पर अपनी बात रखी।

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के मैटर पर शेखर सुमन, अनुपम खेर (Anupam Kher), शबाना आजमी और यहां तक कि करण जौहर (Karan Johar) ने भी अपनी-अपनी बात रखी है। अब इस मामले में स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) भी कूद गई हैं। उन्होंने कंगना के स्लैप इंसीडेंट पर अपने दिल की बात ही कही है। 

कंगना के थप्पड़ कांड पर बोलीं स्वरा भास्कर

इंडियन एक्सप्रेस में आई रिपोर्ट में स्वरा भास्कर ने इस घटना पर कहा कि ये उन्हें सही लगा या गलत। एक्ट्रेस ने कहा कि कंगना के साथ जो भी हुआ, वो गलत था। 

स्वरा ने कहा, ''कंगना के साथ जो भी हुआ, उसे कोई जस्टिफाई नहीं करेगा। उनके साथ जो हुआ, वह नहीं होना चाहिए था। कंगना के राइट विंग सपोर्ट्स को लेकर लोग जो भी कह रहे थे, उन्हें वह नहीं कहना चाहिए था, क्योंकि ये वो लोग हैं, जो लिंचिंग को जस्टिफाई करते हैं।''

'कंगना को सिर्फ थप्पड़ पड़ा'

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ''कंगना को तो सिर्फ थप्पड़ पड़ा, जो नहीं होना चाहिए था, लेकिन कम से कम वह जिंदा तो हैं और उनके आसपास सिक्योरिटी है। इस देश में कितने लोगों ने जान गंवाई है। उनकी हत्या की गई, ट्रेन में गोली मारकर हत्या कर दी गई। दंगे में लोगों को मारा गया है, जिसकी रिकॉर्डिंग तक हुई है। जो लोग ये सारे एक्ट्स को जस्टिफाई कर रहे हैं, वो कंगना के केस में हमें मत सिखाओ।''

'उन्होंने खुद किया हिंसा को जस्टिफाई'

'रांझणा' एक्ट्रेस ने कंगना के पुराने बयान पर भी कमेंट किया। उन्होंने कहा लोग कंगना के पुरानी ट्वीट्स निकाल रहे हैं, जहां वह विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ वाले मामले को सपोर्ट कर रही हैं। कंगना के केस में दिक्कत यह है कि उन्होंने खुद अपने प्लेटफॉर्म पर हिंसा को जस्टिफाई किया है। कंगना ने कहा था कि अगर उनकी मां और बहन को लेकर कोई बोलेगा को वह भी थप्पड़ मार देतीं। तो अब आप क्या कहोगे? कंगना के साथ जो हुआ वो सही नहीं हुआ। मगर जिसने ऐसा किया, उसे सस्पेंड कर दिया गया है, तो इंसाफ हो गया।

यह भी पढ़ें: Sona Mohapatra ने CISF कर्मी को जॉब ऑफर करने वाले विशाल ददलानी की खोली पोल, कहा 'पैसा कमाके देश से...'