Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Swara Fahad Marriage Anniversary: 'हम मूर्ख थे जो प्यार में...', पहली एनिवर्सरी पर स्वरा भास्कर ने लिखी दिल की बात

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 07:09 PM (IST)

    Swara Bhaskar-Fahad Ahmad Wedding Anniversary बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर फहद अहमद के साथ शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया है। स्वरा और फहद को आज शादी के पूरे एक साल हो गए हैं। इस पल को और खास बनाने के लिए स्वरा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खूबसूरत नोट के साथ मजेदार वेडिंग वीडियो शेयर किया है।

    Hero Image
    स्वरा भास्कर ने शेयर किया शादी का अनदेखा वीडियो। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Swara Bhaskar Fahad Ahmad Marriage Anniversary: बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने आज से ठीक एक साल पहले अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की थी और हमेशा के लिए सपा नेता फहद अहमद (Fahad Ahmad) की हो गईं। आज यानी 16 फरवरी 2024 को दोनों की शादी की पहली सालगिरह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    16 फरवरी 2023 को स्वरा भास्कर ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड फहद अहमद के साथ कोर्ट मैरिज की थी। शादी के एक साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने पति के साथ अनसीन वेडिंग वीडियो शेयर किया है। साथ ही एक प्यारा नोट भी लिखा है। 

    स्वरा भास्कर ने दिखाया शादी का अनदेखा वीडियो

    स्वरा भास्कर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शुक्रवार को शादी का अनदेखा वीडियो शेयर किया, जिसकी शुरुआत उनके भाई के स्पीच से होती है। फिर स्वरा और फहद के पैरेंट्स अपनी-अपनी स्पीच में उनके बारे में बात करते हैं। फिर हल्दी, मेहंदी और निकाह की खूबसूरत झलकियां भी देखी जा सकती हैं। वीडियो के आखिर में फहद अपनी सालियों को जूता चुराई 50 हजार रुपये देते हैं। इसके अलावा दोनों ने डांस और फन भी किया।

    यह भी पढ़ें- इस वजह से बेटी का चेहरा नहीं दिखाना चाहती Swara Bhaskar, बोलीं- 'अनजान लोगों क्यों दिखाऊं'

    फहद के लिए स्वरा का प्यारा नोट

    स्वरा भास्कर ने यादों से भरा वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "'स्वरा भास्कर और फहद अहमद: फूल्स इन रश'..., एल्विस प्रेस्ली ने कहा, 'मूर्ख इसमें जल्दबाजी करते हैं'.. खैर हम मूर्ख थे जो प्यार में पड़ने से खुद को नहीं रोक सके!"

    View this post on Instagram

    A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara)

    स्वरा ने आगे लिखा, "एक साल पहले हमने विश्वास की छलांग लगाई और बॉम्बे की एक अदालत में विशेष विवाह अधिनियम के तहत अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराया और फिर परिवार व दोस्तों के साथ जश्न मनाया। एक साल हो गया है। हमारे दिल में इसकी एक झलक। ऐसे अद्भुत परिवार और दोस्तों के लिए केवल आभार।"

    प्रोटेस्ट से शुरू हुई प्यार की दास्तां

    स्वरा भास्कर और फहद अहमद साल 2020 में एक प्रोटेस्ट के दौरान एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। फिर दोनों की बातचीत के साथ डेटिंग शुरू हुई। पिछले साल शादी के कुछ महीनों बाद ही कपल ने अपने घर में एक नन्ही परी का स्वागत किया था, जिसका नाम कपल ने राबिया रखा है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली की सर्दी में बेटी राबिया और पति संग वॉक करती नजर आईं Swara Bhaskar, शेयर की फैमिली फोटो