पाकिस्तानी डिजाइनर का लहंगा पहन दुल्हन बनीं Swara Bhaskar, जानें कैसे पाकिस्तान से बरेली पहुंचा वलीमा आउटफिट

Swara Bhaskar Lehenga एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फहद अहमद संग कोर्ट मैरिज के बाद मार्च में पूरे रीति-रिवाजो से शादी की। शादी के बाद इस कपल के बरेली में शानदार वलीमा हुआ। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने पाकिस्तानी डिजाइनर अली जीशान का लहंगा पहना था।