Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड छोड़ बनाई अपनी दुनिया! Shah Rukh Khan की हीरोइन ने दिखाया 400 करोड़ का शानदार घर

    भारतीय सिनेमा में कई सितारों ने हिट फिल्मों के बाद ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसी ही एक अभिनेत्री जिन्होंने शाह रुख खान के साथ काम किया था और हाल ही में अपने शानदार घर की झलक दिखाई। 400 करोड़ रुपये का यह आलीशान घर इतना खूबसूरत है कि इसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Wed, 11 Jun 2025 08:44 AM (IST)
    Hero Image
    400 करोड़ का आलिशान घर कर रहा सबको हैरान (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ‘स्वदेस’ फेम गायत्री ओबेरॉय ने लंबे समय बाद कैमरे के सामने वापसी की है। उन्होंने अपने अरबपति पति विकाश ओबेरॉय के साथ मुंबई के 400 करोड़ रुपये के शानदार घर की झलक दिखाई।

    यूट्यूबर एनस यिलमाजर के नए वीडियो में गायत्री ने अपने घर की खासियतें और डिजाइन की बारीकियां साझा कीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आइए जानते हैं इस खबर की पूरी डिटेल्स।

    गायत्री ने दिखाया आलीशान घर

    गायत्री ओबेरॉय, जिन्होंने 2004 में शाहरुख खान के साथ स्वदेस में काम किया था, ने अपने पति विकाश ओबेरॉय के साथ मिलकर मुंबई के वर्ली में स्थित थ्री सिक्सटी वेस्ट टावर के 45वें फ्लोर पर बने अपने घर का टूर करवाया। यह 16,000 वर्ग फुट का घर 400 करोड़ रुपये (5 करोड़ डॉलर) का है, जिसमें पांच बेडरूम और सात बाथरूम हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Photo Credit- X

    गायत्री ने वीडियो में बताया कि उनके डिजाइन में भारतीय सामग्री और यूरोपीय स्टाइल का मिश्रण है। समुद्र के खूबसूरत नजारे और शानदार डेकोर इस घर को खास बनाते हैं। गायत्री ने कहा, “डिजाइन मेरे लिए कहानी कहने जैसा है। हमने इस घर को प्यार और बारीकी से बनाया है।”

    ये भी पढ़ें- 'वाकई इंद्र देव जैसे लगते हैं’, नितेश तिवारी की Ramayana से Kunal Kapoor का लुक हुआ वायर

    सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

    वीडियो के कुछ हिस्से रेडिट पर भी शेयर हुए, जहां यूजर्स ने गायत्री और विकाश की तारीफ की। एक यूजर ने लिखा, “उनके पति ओबेरॉय रियल्टी के सीईओ हैं, जिनकी नेटवर्थ 4.5 बिलियन डॉलर है।” एक अन्य ने मजाक में कहा, “400 करोड़ में डिस्काउंट मिले तो हम ले लेंगे!” कुछ फैंस ने यह भी पूछा कि गायत्री और विकाश की शादी कैसे हुई। गायत्री ने स्वदेस की रिलीज के बाद 2005 में विकाश से शादी की थी और बॉलीवुड छोड़ दिया।

    Photo Credit- Youtube

    गायत्री और विकाश का सफर

    गायत्री ने स्वदेस में गीता का किरदार निभाकर खूब वाहवाही बटोरी थी। यह उनकी पहली और आखिरी फिल्म थी। शादी के बाद वह विकाश के साथ ओबेरॉय रियल्टी में क्रिएटिव पार्टनर बन गईं। विकाश, ओबेरॉय रियल्टी के चेयरमैन और एमडी हैं, जिनकी नेटवर्थ 6 बिलियन डॉलर (लगभग 50,000 करोड़ रुपये) है। वह मुंबई में वेस्टिन होटल के मालिक हैं और रिट्ज-कार्लटन होटल भी बना रहे हैं। दंपति के दो बेटे, विहान और युवान हैं।

    2023 में गायत्री और विकाश इटली में एक कार दुर्घटना में बाल-बाल बचे। उनकी कार एक मल्टीपल-कार कोलिजन का हिस्सा थी, जिसमें दो स्विस नागरिकों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गायत्री ने कहा, “ईश्वर की कृपा से हम दोनों ठीक हैं।” इस घटना ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

    ये भी पढ़ें- Maalik Poster: वामिका गब्बी के बाद Manushi Chillar संग जमेगी राजकुमार राव की जोड़ी, रिलीज हुआ पहला पोस्टर