Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Babil Khan की 'फ्राइडे नाइट प्लान' देख खुश हुईं मां सुतापा सिकदर, सोशल मीडिया पर लिखा दिल छू लेने वाला मैसेज

    Babil Khan And Sutapa Sikdar बाबिल ने अपने पिता के जाने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म कला थी। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे देखने के बाद कई स्टार्स ने बाबिल के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं अब हाल ही में बाबिल की दूसरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) भी ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमे एक्ट्रेस जूही चावला भी नजर आई।

    By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Wed, 06 Sep 2023 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    Sutapa Sikdar, Babil Khan, Friday Night Plan

     नई दिल्ली, जेएनएन।  Babil Khan And Sutapa Sikdar: इरफान खान के बड़े बेटे बाबिल खान (Babil Khan) भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना कदम रख चुके हैं। बाबिल ने अपने पिता के जाने के बाद बॉलीवुड में डेब्यू किया। उनकी पहली फिल्म 'कला' थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि ये ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इससे देखने के बाद कई स्टार्स ने बाबिल के अभिनय की खूब तारीफ की। वहीं अब हाल ही में बाबिल की दूसरी फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान (Friday Night Plan) भी ओटीटी पर रिलीज हुई। इसमे एक्ट्रेस जूही चावला भी नजर आई।

    सुतापा सिकदर ने लिखा खास पोस्ट

    इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इसी बीच  बाबिल को "मम्मा" सुतापा सिकदर का एक प्यार भरा मैसेज भी मिला है। सुतापा ने अपने बेटे को लेकर सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में बाबिल का बचपन नजर आ रहा है। इसी के साथ सुतापा ने कैप्शन में लिखा,  कुछ साल पहले मैंने तुम्हें एक पत्र लिखा था। प्रिय बाबिल और एक कला प्रदर्शनी से यह कार्ड तुम्हें यह बताने के लिए भेजा था कि भाई-बहन और बच्चे एक मां के जीवन का अभिन्न अंग हैं।

    यह भी पढ़ें- Irrfan Khan Birthday Anniversary: बाबिल ने बर्थ एनिवर्सरी पर पिता को किया याद, शेयर कीं अनदेखी तस्वीरें

    उस समय मैं अकेली मां नहीं थी, मुझे नहीं पता था कि मैं एक दिन ऐसी बनूंगी, उस समय मुझे नहीं पता था कि सालों बाद आप 'एक अकेली मां और दो भाई-बहनों की एफएनपी' में यह भूमिका निभाएंगी। तो जिंदगी और कला फिर धुंधली हो गई। मेरे बड़े बेटे अयान का हमेशा हाथ पकड़ना तुम्हारे लिए आसान नहीं था। हममें से किसी के लिए नहीं, बल्कि आपको एक-दूसरे के लिए, कभी-कभी नासमझ, कभी-कभी कमजोर होने की जरूरत है, लेकिन बने रहें, आखिरकार आप बड़े बेटे हैं। 'एफएनपी' की सफलता के लिए बधाई हो।

    View this post on Instagram

    A post shared by Sutapa Sikdar (@sikdarsutapa)

    क्या है फ्राइडे नाइट प्लान की कहानी

    बाबिल की ये फिल्म एक ही स्कूल में पढ़ने वाले दो भाइयों की ये कहानी है। दोनों एक दूसरे की टांग खींचते रहने वाले दो भाइयों में एक 18 साल का हुआ है। स्कूल खत्म करके किसी कॉलेज में एडमिशन लेने का उस पर दबाव और तनाव दोनों हैं। एक दिन फ्राइडे पार्टी का न्योता मिलता है। दोनों भाई उसकी कार लेकर पार्टी में चले जाते हैं। आगे क्या होता है इसके लिए फिल्म तो देखनी होगी।

    यह भी पढ़ें- Friday Night Plan Teaser: जूही चावला संग स्क्रीन शेयर करेंगे बाबिल खान, नई फिल्म का टीजर हुआ रिलीज