Sushmita Sen Trolls Troller: फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब!
Sushmita Sen Trolls Troller सुष्मिता ने यह जवाब दिया कि वह एक स्व-निर्मित महिला है और अपने दम पर पैसा कमाना जानती हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl सुष्मिता सेन भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों लेकिन वह अपने प्रशंसकों से दूर नहीं हैं। सुष्मिता सेन की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग हैंl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपने जीवन में होने वाली घटनाओं से अपने प्रशंसकों को अपडेट करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समुद्र तट से खुद की एक तस्वीर शेयर की हैंl
जैसे ही सुष्मिता ने इस पोस्ट शेयर किया, एक इंस्टाग्राम ट्रोलर ने इस फोटो पर कमेंट कर ट्रोल कियाl
View this post on Instagram
इसके बाद सुष्मिता सेन ने उस ट्रोलर को करारा जवाब दिया हैंl इस तस्वीर में सुष्मिता को समुद्र की रेत पर खड़े देखा जा सकता हैl यह तस्वीर वाकई लुभावनी हैl सुष्मिता ने इस फोटो पर कमेंट किया है, ‘क्या आप कभी समुद्र के बीच में सैंडबैंक पर अकेले खड़े हुए हैं? यह आपकी विश लिस्ट में होनी चाहिए!!’ मेरी पूरी हुईl’
इसपर एक ट्रोलर ने उन्हें नीचा दिखाते हुए लिखा, ‘उन्हें विश लिस्ट पर ज्ञान नहीं देना चाहिए क्योंकि ट्रोलर के अनुसार हर किसी के पास उनके जैसा पैसा नहीं है।’ इसके बाद सुष्मिता सेन ने ट्रोलर की बात का संज्ञान लिया और सुष्मिता ने यह कहकर जवाब दिया कि वह एक स्व-निर्मित महिला है और अपने दम पर पैसा कमाना जानती हैंl उन्होंने यह भी कहा कि बिना अपना मूल्य जाने कोई भी राशि पर्याप्त नहीं होगी।
View this post on Instagram
सुष्मिता अक्सर अपनी दोनों बेटियों अलीसा और रेनी और अपने बॉयफ्रेंड रोहन शॉल के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं।
सुष्मिता सेन ने अभी हाल ही में मालदीव में पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाई थीl इस मौके पर उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड भी मौजूद थाl सुष्मिता अभी फिल्मों में काम नहीं कर रही है लेकिन वह करने की इच्छा रखती हैंl
फोटो क्रेडिट - सुष्मिता सेन instagram
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।