Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sushmita Sen Trolls Troller: फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब!

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 17 Sep 2019 11:05 PM (IST)

    Sushmita Sen Trolls Troller सुष्मिता ने यह जवाब दिया कि वह एक स्व-निर्मित महिला है और अपने दम पर पैसा कमाना जानती हैंl

    Sushmita Sen Trolls Troller: फिल्म अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने ट्रोलर को दिया मुंह तोड़ जवाब!

    नई दिल्ली, जेएनएनl सुष्मिता सेन भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हों लेकिन वह अपने प्रशंसकों से दूर नहीं हैं। सुष्मिता सेन की सोशल मीडिया पर भी काफी फैन फॉलोइंग हैंl वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को शेयर कर अपने जीवन में होने वाली घटनाओं से अपने प्रशंसकों को अपडेट करते हुए नजर आती हैं। हाल ही में सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर समुद्र तट से खुद की एक तस्वीर शेयर की हैंl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही सुष्मिता ने इस पोस्ट शेयर किया, एक इंस्टाग्राम ट्रोलर ने इस फोटो पर कमेंट कर ट्रोल कियाl

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    #gratitude 💃🏻 Have you ever stood alone on a Sandbank in the middle of the ocean? I promise you it’s a ‘must’ to have on your wish list!!❤️💋😀💃🏻 Mine ticked ✅😁 #celebratinglife #powerofcreation #mystical #sandbank #maldives ❤️ I love you guys!!! #oneness 🌈

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    इसके बाद सुष्मिता सेन ने उस ट्रोलर को करारा जवाब दिया हैंl इस तस्वीर में सुष्मिता को समुद्र की रेत पर खड़े देखा जा सकता हैl यह तस्वीर वाकई लुभावनी हैl सुष्मिता ने इस फोटो पर कमेंट किया है, ‘क्या आप कभी समुद्र के बीच में सैंडबैंक पर अकेले खड़े हुए हैं? यह आपकी विश लिस्ट में होनी चाहिए!!’ मेरी पूरी हुईl’

    इसपर एक ट्रोलर ने उन्हें नीचा दिखाते हुए लिखा, ‘उन्हें विश लिस्ट पर ज्ञान नहीं देना चाहिए क्योंकि ट्रोलर के अनुसार हर किसी के पास उनके जैसा पैसा नहीं है।’ इसके बाद सुष्मिता सेन ने ट्रोलर की बात का संज्ञान लिया और सुष्मिता ने यह कहकर जवाब दिया कि वह एक स्व-निर्मित महिला है और अपने दम पर पैसा कमाना जानती हैंl उन्होंने यह भी कहा कि बिना अपना मूल्य जाने कोई भी राशि पर्याप्त नहीं होगी।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    I feel beautiful in a Saree, draped in grace, all 9 yards of it!!!❤️😊💃🏻 #pleatedhappiness #saree #india #thatfeeling #yourstruly 😍😁❤️ I love you guys!!! #duggadugga 💋

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    सुष्मिता अक्सर अपनी दोनों बेटियों अलीसा और रेनी और अपने बॉयफ्रेंड रोहन शॉल के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए देखी जाती हैं।

    यह भी पढ़ें: John Cena Share Sushant Singh Rajput Pics: जॉन सिना ने 'छिछोरे' फिल्म के एक्टर की फोटो की शेयर, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

    सुष्मिता सेन ने अभी हाल ही में मालदीव में पूरे परिवार के साथ छुट्टियां मनाई थीl इस मौके पर उनके साथ उनका बॉयफ्रेंड भी मौजूद थाl सुष्मिता अभी फिल्मों में काम नहीं कर रही है लेकिन वह करने की इच्छा रखती हैंl 

    फोटो क्रेडिट - सुष्मिता सेन instagram