Sushmita Sen ने एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल संग किया वर्कआउट, यूजर बोले- आखिर चल क्या रहा है
सुष्मिता ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में वह फुल बॉडी स्ट्रेचिंग करती नजर आही हैं। वीडियो की खास बात यह है कि उनके साथ एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल नजर आ रहे हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। Sushmita Sen Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को एक महीने पहले हार्ट अटैक (Sushmita Sen Heart Attack) आया था। उनके हार्ट में 95% ब्लॉकेज थी, जिसकी वजह से डॉक्टरों को एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी। यह बात खुद सुष्मिता ने अपनी एक इंस्टाग्राम वीडियो में बताई थी। हालांकि अब ठीक हैं और अपने डेली रूटीन की पटरी पर लौट रही हैं। एक्ट्रेस ने अब वापस से वर्कआउट करना शुरू कर दिया है।
रोहमन शॉल संग किया वर्कआउट
सुष्मिता ने हाल ही में एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में वह फुल बॉडी स्ट्रेचिंग करती नजर आही हैं। वीडियो की खास बात यह है कि उनके साथ एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल और उनकी छोटी बेटी भी उनके साथ नजर आ रहे हैं। एक्ट्रेस वीडियो के कैप्शन में लिखा,'अब और ट्रेनिंग की अनुमति दी गई!!! मैं जल्द ही जयपुर में आर्या की शूटिंग के लिए निकल रही हूं...और यहां मेरे प्रियजन हैं, जो मेरा साथ दे रहे हैं और जोन में वापस आने में मेरी मदद कर रहे हैं।
View this post on Instagram
क्या फिर एक हुए सुष्मिता और रोहमन
सुष्मिता के साथ रोहमन को देख लोगों के मन में एक ही सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या ये दोनों एक बार फिर एक हो गए है। एक यूजर ने लिखा- अरे तुम लोग वापस आ गए...तुम दोनों एक साथ बहुत प्यारे लगते हो बस ऐसे ही रहो..यह तुम दोनों को सूट करता है। इस पोस्ट रोहमन ने कमेट में लिखा- थैक्यू टीजर सुष्मिता सेन। तो वहीं कई यूजर्स ने एक्ट्रेस की हेल्थ के लिए दुआ की है।
आर्या 3 में आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो सुष्मिता सेन जल्द आर्या 3 में नजर आएंगी। वेब सीरीज आर्या और आर्या 2 में उनकी अदाकारी को लोगों ने खूब पसंद किया था। ये सीरीज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जा सकती है। इसके अलावा एक्ट्रेस वेब सीरीज 'ताली' में भी नजर आएंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।