Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रैम्प पर दिखा सुष्मिता सेन का उमराव जान स्टाइल, देखिये LFW की चुनिन्दा तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Aug 2018 01:15 PM (IST)

    सुष्मिता ने रैम्प पर चलते हुए अपनी अदाओं और उमराव जान स्टाइल में सबको सलाम किया। देखिये बेहद ख़ूबसूरत तस्वीरें-

    Hero Image
    रैम्प पर दिखा सुष्मिता सेन का उमराव जान स्टाइल, देखिये LFW की चुनिन्दा तस्वीरें

    मुंबई। हर साल की तरह इस साल भी लैक्मे फैशन वीक शुरू हो गया है और सेलेब्रिटीज़ का तांता लगना भी शुरू है। इस शो के दूसरे दिन रैम्प पर अपने ख़ूबसूरती का जलवा बिखेरा अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने। सुष्मिता जब भी रैम्प पर चलती हैं तो मजाल है किसी की नज़रें उनसे हटें। कुछ ऐसा ही जलवा दिखा इस साल भी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता ने रैम्प पर चलते हुए अपनी अदाओं और उमराव जान स्टाइल में सबको सलाम किया। सामने आई हैं उनके इस वॉक की कई तस्वीरें जिनमें से कुछ ख़ूबसूरत और चुनिन्दा तस्वीरें हम आपको दिखाने वाले हैं। कांजीवरम के ऑउटफिट को सुष्मिता पर बहुत सूट हो रहा है, देखिये तस्वीरें-

    यह भी पढ़ें: धक-धक गर्ल माधुरी का छाएगा एक बार फिर से जादू, मास्टर जी के साथ हो रहा है मिलन

    सुष्मिता को बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस माना जाता है मगर क्या कभी अपने आपको मेंटेन रखने का प्रेशर सुष्मिता लेती हैं, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि एक बार कुछ ऐसा हुआ था मेरे साथ, मैं उन लोगों में से एक थी जिन्होंने अपने वज़न बढ़ाया और साल 2008 में नेशनल टेलीविज़न शो (एक खिलाड़ी एक हसीना) पर अपीयरेंस भी दिया। मैंने उस समय बहुत वज़न बढ़ा लिया था और मुझे याद है उस समय मेरा वज़न बढ़ना नेशनल न्यूज़ बन गया था, सभी मेरे वज़न को लेकर बाते कर रहे थे। ये बॉडी शेमिंग वाला कॉन्सेप्ट बिलकुल अच्छा नहीं है।

    सुष्मिता के अलावा लैक्मे फैशन वीक के दूसरे शो में रैम्प पर दिखाई दीं अभिनेत्री दिया मिर्ज़ा। डिज़ाइनर अंकिता डोंगरे के लिए दिया मिर्ज़ा ने रैम्प वॉक किया। डार्क ब्लू चेक प्रिंट की ड्रेस में दिया बेहद ख़ूबसूरत लग रही हैं।

    दिया ने ने न्यूड मेकअप कैरी किया है। बालाओं की सिंपल चोटी बनाई है और पैरों में सिल्वर बैलीज़ पहनी है। अनीता डोंगरे के साथ दिया ने तस्वीरों के लिए पोज़ भी दिया। दिया की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो पिछली बार फ़िल्म 'संजू' में संजय दत्त की पत्नी मान्यता के किरदार में नज़र आई थीं। 

    यह भी पढ़ें: इमोशनल वीडियो के ज़रिये प्रियंका चोपड़ा ने किया अपने पिता को याद, आज का दिन है ख़ास

    सिर्फ अभिनेत्रियां ही नहीं अभिनेता राजकुमार राव भी यहां रैम्प पर चलते हुई दिखाई दिए। व्हाईट कुर्ता और सूट का कॉम्बिनेशन राजकुमार पर काफी अच्छे लग रहे हैं। बता दें कि राजकुमार डिज़ाइनर राजेश प्रताप सिंह के ऑउटफिट में हैं। राजकुमार ने रैम्प पर चलने के अपने अभिनय के बारे में बात करते हुए कहा कि जब भी मैं कुछ हटके करता हूं तो मुझे बहुत अच्छा लगता है और रैम्प पर चलकर भी मुझे ऐसा ही महसूस हो रहा है। राजकुमार 31 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फ़िल्म 'स्त्री' में श्रद्धा कपूर के साथ दिखाई देंगे।