Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन ने 'मिस यूनिवर्स' जीत के 29 साल पूरे होने पर किया सेलिब्रेट, रेनी-अलीशा संग काटा केक

    Sushmita Sen सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों रेनी अलीशा ने मां की ऐतिहासिक मिस यूनिवर्स जीत के 29 साल पूरे होने का जश्न मनाया। सुष्मिता सेन ने केक काटा और सोशल मीडिया पर अपने चाहने वालों को सबको शुक्रिया कहा।

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Sun, 21 May 2023 09:48 PM (IST)
    Hero Image
    Sushmita Sen celebrates 29 years of Miss Universe win with daughter Renee Alisah

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स ब्यूटी पेजेंट जीतने के 29 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके को और भी स्पेशल बनाते हुए, एक्ट्रेस और उनकी बेटियों रेनी सेन और अलीशा सेन ने रेस्तरां में एक छोटा सा सेलिब्रेशन किया। यहां केक कटिंग सेशन भी था। साल 1994 में सुष्मिता सेन, मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिस यूनिवर्स जीते सुष्मिता सेन को हुए 29 साल

    रविवार को सुष्मिता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। इन फोटोज में सुष्मिता कैंडल ब्लो नजर आ रही हैं जबकि उनकी बेटियां उनके आसपास थीं। उसके केक पर लिखा था, "29 साल मुबारक हो मिस यूनिवर्स।" तस्वीरों में से एक में सुष्मिता अपनी उंगलियों पर कुछ चॉकलेट लगाकर पोज दे रही हैं।

    फैमिली संग किया सेलिब्रेट

    तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, "थैंक यू गॉड!!!! 'यूनिवर्स' आपके पक्ष में साजिश करता है, अलीशा और रेनी सेन 47 मेरे साथ आप दोनों के साथ जीवन की यह यात्रा … परम उत्सव है !!! आई लव यू इनफिनिटी dugga dugga Maa।”

    View this post on Instagram

    A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47)

    बेटियों पर लुटाया प्यार

    पोस्ट के लाइव होने के तुरंत बाद, रेनी ने प्यार भरे इमोजी पोस्ट किए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, "आप 29 साल तक खूबसूरत रहीं, असल में आप हर दिन बेहतर होती गईं!! भालो थेको (ध्यान रखना)! आपके जीवन के हर दिन की शुभकामनाएं सभी चीजों से भरी हुई हैं!" और एक अन्य ने लिखा- "महिलाएं भगवान का उपहार हैं!

    पोस्ट की थ्रोबैक फोटो

    इससे पहले दिन में सुष्मिता ने अपनी एक थ्रोबैक फोटो पोस्ट की थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी ऐतिहासिक जीत के 29 साल पूरे होने पर एक नोट भी लिखा। उन्होंने शेयर किया, "यह तस्वीर ठीक 29 साल पुरानी है, जिसे महान व्यक्ति और फोटोग्राफर प्रबुद्ध दासगुप्ता ने शूट किया है। इस तस्वीर के रॉनेस में, उन्होंने मुझे एक 18 साल की उम्र में खूबसूरती से कैद किया है ... एक मुस्कान के साथ, मैं उनसे कहा- मैं अब तक की पहली मिस यूनिवर्स हूं..."