Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चारु असोपा से अलग होने के बाद Bigg Boss OTT के दूसरे सीजन में नजर आएंगे सुष्मिता सेन के भाई! जानें पूरी अपडेट

    By Karishma LalwaniEdited By: Karishma Lalwani
    Updated: Wed, 17 May 2023 05:48 PM (IST)

    रियलिटी शो बिग बॉस कंट्रोवर्शियल होने के बाद भी यूजर्स की पसंद की लिस्ट में बना रहता है। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो के ओटीटी वर्जन के दूसरे सीजन के लिए राजीव सेन को अप्रोच किया गया है।

    Hero Image
    File Photo of Rajeev Sen. Photo Credit: Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। फेमस और कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो 'बिग बॉस' ने कई सीजन्स के जरिये टेलीविजन की ऑडियंस को एंटरटेन किया है। पिछले साल से शो का ओटीटी वर्जन भी आने लगा, जिसे करण जौहर ने होस्ट किया था। टेलीविजन वर्जन की तरह ही ओटीटी वर्जन भी काफी फेमस है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, पिछले कुछ दिनों से 'बिग बॉस ओटीटी' के दूसरे सीजन को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस बीच अपकमिंग शो के लिए एक कंटेस्टेंट का नाम सामने आया है।

    बिग बॉस ओटीटी 2 के लिए अप्रोच किए गए राजीव सेन

    पिछले कई दिनों से चर्चा है कि सुष्मिता सेन के भाई राजीन सेन बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का हिस्सा होंगे। उन्हें शो के लिए अप्रोच किया गया है। अब ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में राजीव सेन ने बिग बॉस ओटीटी में जाने को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि वह इस शो का हिस्सा बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। हालांकि, शो के लिए उनकी कमिटमेंट को लेकर कुछ भी फाइनल नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Rajeev Sen (@rajeevsen9)

    राजीव ने कहा कि यह शो तीन महीने लंबा चलेगा, और इसी बात को लेकर वह असमंजस की स्थिति में हैं। उन्होंने बताया कि हाल ही में उनकी शॉर्ट फिल्म 'हसरत' रिलीज हुई। इसके अलावा उनके पास अपना बिजनेस भी है। इन्हीं कारणों की वजह से वह थोड़ी असमंजस की स्थिति में हैं।

    देखने को मिलेगा असली राजीव सेन

    राजीव सेन ने कहा कि अगर वह शो में पार्टिसिपेट करते हैं, तो लोगों को असली राजीव सेन देखने को मिलेगा, जिसे वह पसंद करेंगे। बता दें कि राजीव सेन बीते दिनों चारु असोपा से अपनी टूटी शादी को लेकर चर्चा में आए थे। चारु ने उनपर कई आरोप लगाए। वहीं, पर्सनल लाइफ से अलग प्रोफेशनल लाइफ की बात करें, तो उनके पास एक वेब सीरीज और फिल्म भी है।