Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushma Swaraj के निधन से भावुक हुए Adnan Sami, ‘वो मेरी मां समान थीं, मैं सदमे में हूं’

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 07 Aug 2019 10:48 AM (IST)

    पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश सदमे में है। बॉलीवुड स्टार्स तक कई दिग्गजों ने भी सुषमा के निधन पर शोक जाहिर किया है।

    Hero Image
    Sushma Swaraj के निधन से भावुक हुए Adnan Sami, ‘वो मेरी मां समान थीं, मैं सदमे में हूं’

    नई दिल्ली, जेएनएन। पूर्व विदेश मंत्री और भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज नेता सुषमा स्वराज के निधन से पूरे देश सदमे में है। सुषमा स्वराज के यूं अचानक दुनिया से अलविदा कहने देने से हर कोई भावुक है, हर किसी का आंखों में आंसू हैं। आम जन से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक कई दिग्गजों ने सुषमा के निधन पर शोक जाहिर किया है। बॉलीवुड सिंगर अदनान सामी ने अपने ट्विटर डैंडल पर भावुक पोस्ट शेयर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्विटर पर अदनान ने लिखा, ‘सुषमा स्वराज के अचान की निधन की खबर से मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से सदमे में है। वह हमारे लिए मां समान थीं। उनके लिए हमारे मन में अपार सम्मान और आदर है। वो सबका ध्यान रखने वाली और नेक दिल इंसान थीं। हम उन्हें बहुत याद करेंगे’।

    अपने ट्वीट के साथ अदनान ने चार फोटो भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो, उनकी पत्नी और बेटी मदीना नजर आ रहे हैं। फोटो में सुषमा स्वराज अदनान सामी की बेटी संग खेलती नजर आ रही हैं। मदीना भी सुषमा स्वराज संग काफी खुश नजर आ रही हैं।

    ये भी पढ़ें : Sushma Swaraj Passes Away: पूर्व विदेश मंत्री के निधन से सदमे में बॉलीवुड, लता मंगेशकर समेत कई ने दी श्रद्धांजलि
    बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया पर लाइव करते हुए सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जाहिर किया है। एक्टर ने कहा कि मैं आश्चर्यचकित हूं। एक ईमानदार इंसान। भारत की केरिस्मेटिक और ऑनेस्ट लीडर थीं। वे ग्रेटेस्ट स्पीकर थीं। उनके साथ अच्छा समय बिताया। यह आश्चर्य करने वाली खबर है। मुझे याद है कि हम स्वेरिंग सेरेमनी में मिले थे। उन्होंने कहा था कि अनुपम अच्छा करते हो। मिलने आओ। उन्हें वेद का बहुत अच्छा नॉलेज था। ओम शांति।

    इससे पहले अनुष्का शर्मा, लता मंगेशकर , सनी देओल, गीतकार प्रसून जोशी, एक्टर रणदीप हुड्डा, स्वरा भास्कर, रवीना टंडन समेत कई सेलिब्रिटीज ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अनुष्का शर्मा ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, उनके निधन से वो सकते में हैं।

    वहीं वेटरन सिंगर लता मंगेशकर ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, सुषमा स्वराज जी के निधन से गहरा दुख पहुंचा है। एक गरिमामयी और ईमानदार नेता, एक संवेदनशील और निस्वार्थ आत्मा, संगीत और काव्य की गहरी समझ रखने वाली दोस्त। हमारी पूर्व विदेश मंत्री को हमेशा याद किया जाएगा।

    रणदीप हुड्डा ने सुषमा स्वराज को ऊंचे कद वाली नेता बताते हुए लिखा, उनसे कभी नहीं मिला, मगर उनके निधन की ख़बर सुनकर दुख हो रहा है। एक ऐसे अध्याय का समापन हो गया है, जहां देश से दूर भारतीय सोचते थे कि कोई उन्हें देख रहा है।

    अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप