Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शराब के नशे में बिल्डिंग से गिरकर इस एक्टर की 28 वर्षीय एक्स-मैनेजर की मौत, अभिनेता ने ऐसे जताया दुख

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Jun 2020 04:26 PM (IST)

    Sushant Singh Rajput ex manager Disha Salian passed away सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा के अलावा दिशा सलियन ने ऐश्वर्या राय बच्चन और कॉमेडियन भारती ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    शराब के नशे में बिल्डिंग से गिरकर इस एक्टर की 28 वर्षीय एक्स-मैनेजर की मौत, अभिनेता ने ऐसे जताया दुख

    नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की एक्स-मैनेजर दिशा सलियन का मंगलवार तड़के निधन हो गया। उनकी मौत मलाड के एक हाईराइज बिल्डिंग से गिरकर हो गईl वह शराब के नशे में थी और दोस्तों के साथ पार्टी कर रही थीं। 28 वर्षीय दिशा की मौत पर शोक जताते हुए सुशांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'यह एक बुरी खबर है। दिशा के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। तुम्हारी आत्मा को शान्ति मिले।'

    दिशा ने अतीत में वरुण शर्मा के साथ भी काम किया थाl अपनी यादों को शेयर करते हुए वरुण ने लिखा, 'शब्द कम पड़ रहे है। यह असत्य लगता है। बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं! एक प्यारा व्यक्ति और प्रिय दोस्त। हम हमेशा मुस्कुराते थे। मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि आप चली गई हैं दिशा।' दिशा की मौत पर मालवणी पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर जगदेव कलापद ने मुंबई मिरर को बताया, 'सभी छह दोस्त थे। वे रात के खाने के बाद शराब पी रहे थे। दिशा सालियन नशे में थी और अपार्टमेंट की खिड़की पर चली गई, जहां से वह लगभग 1 बजे रात को मंगलवार को गिर गई थी।'

    सुशांत सिंह राजपूत और वरुण शर्मा के अलावा दिशा सलियन ने ऐश्वर्या राय बच्चन और कॉमेडियन भारती सिंह के साथ भी काम किया था। सुशांत सिंह राजपूत कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl वह पिछली बाद फिल्म सोन चिरैया में नजर आए थेl इस फिल्म में उनके अलावा भूमि पेडणेकर की भी अहम भूमिका थींl सुशांत सिंह राजपूत इसके पहले और  भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैंl इसके अलावा वह मॉडलिंग में भी सक्रिय रहे हैंl

    सुशांत सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं और उनके फॉलोअर भी लाखों में हैंl सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के बीच अफेयर की भी खबरें थींl दोनों को कई मौकों पर एक साथ देखा गया थाl