Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Sushant Singh Rajput Death: SRK की तरह मुंबई में अपना 'मन्नत' बनाना चाहते थे सुशांत, पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस का खुलासा

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2020 08:13 AM (IST)

    Sushant Singh Rajput Death सुशांत के आकस्मिक निधन से शाहरुख़ को भी झटका लगा था। उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया था। शाहरुख़ ने लिखा था- वो मु ...और पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Death: SRK की तरह मुंबई में अपना 'मन्नत' बनाना चाहते थे सुशांत, पवित्र रिश्ता एक्ट्रेस का खुलासा

    नई दिल्ली, जेएनएन। फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक हफ़्ते से अधिक बीत चुका है, मगर उनको लेकर जानने वालों का ग़म कम नहीं हो रहा। उनके फैंस और साथी कलाकार सुशांत से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर कर रहे हैं। पवित्र रिश्ता में सुशांत के साथ काम कर चुकीं एक्ट्रेस मृणालिनी त्यागी ने अब खुलासा किया कि सुशांत, शाह रुख़ से बहुत प्रेरित थे और उनकी तरह अपनी मन्नत बनाना चाहते थे। मन्नत शाह रुख़ ख़ान के बंगले का नाम है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टाइम्स ऑफ़ इंडिया को दिये एक इंटरव्यू में मृणालिनी ने कहा- वो बड़े-बड़े सपने देखते थे। वो बहुत मेहनती भी थे। वो कहते थे कि हमारे पास एक ही SRK है, अब इंडस्ट्री में दूसरा SSR होगा। शाह रुख़ ख़ान को वो तहेदिल से चाहते थे। उनके बहुत बड़े फैन थे। बातचीत में मृणालिनी आगे कहती हैं कि वो ख़ुद को एसएसआर कहते थे और शाह रुख़ की तरह पोज़ देते थे। अक्सर कहते थे कि वो बॉलीुवड के अगले बादशाह होंगे। वो अपनी मन्नत बनाना चाहते थे। वो एक ऐसा बच्चा था, जिसकी आंखों में सपने भरे हुए थे। इसलिए यक़ीन करना मुश्किल है कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली। वो शाह रुख़ ख़ान के नक्शे-क़दम पर चलना चाहते थे। 

    सुशांत के आकस्मिक निधन से शाह रुख़ को भी झटका लगा था। उन्होंने ट्वीट करके अपना दुख व्यक्त किया था। शाह रुख़ ने लिखा था- वो मुझे बहुत प्यार करता था। मुझे उसकी बहुत याद आएगी। उसकी ऊर्जा, उत्साह और ख़ुश करने वाली मुस्कान। अल्लाह, उसकी आत्मा को आशीर्वाद दे। उसके परिवार के लिए संवेदनाएं। यह बहुत दुखद और सदमा देने वाला है।

    सुशांत ने 14 जून को मुबंई स्थित अपने आवास पर सुसाइड कर ली थी। सुशांत के निधन ने सभी को ज़बरदस्त सदमा दिया था और झकझोर कर रख दिया था। अभी भी इंडस्ट्री इस ग़म से उबरी नहीं है और सुशांत की यादें बार-बार सामने आ रही हैं। सुशांत ने 2013 में काय पो चे से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कम वक़्त में अपनी पहचान एक बेहतरीन कलाकार के रूप में बना ली थी। सुशांत की आख़िरी फ़िल्म दिल बेचारा है, जो ओटीटी पर आएगी।