Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत की आत्महत्या पर मुकेश भट्ट ने कहा-' मुझे पहले महसूस हो गया था'

    By Rajat SinghEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jun 2020 09:56 AM (IST)

    Sushant Singh Rajput Death फ़िल्ममेकर महेश भट्ट ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि उन्होंने इस बात अंदाजा हो गया था कि सुशांत इस राह पर निकल गए हैं।

    Sushant Singh Rajput Death: सुशांत की आत्महत्या पर मुकेश भट्ट ने कहा-' मुझे पहले महसूस हो गया था'

    नई दिल्ली,जेएनएन। Sushant Singh Rajput Death: सुशांत सिंह राजपूत ने महज 34 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली। उनके इस कदम के बाद से पूरी इंडस्ट्री सदमे है। लोग लगातार इस पर बातें करे रहे हैं। इस बीच फ़िल्ममेकर मुकेश भट्ट ने बताया है कि उन्हें कुछ समय पहले इस बात अंदेशा हो गया था। उन्हें महसूस हो गया था कि सुशांत सिंह राजपूत, परवीन बॉबी की राह पर निकल गए हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम के मुताबिक, मुकेश भट्ट ने इस मामले में एक न्यूज़ चैनल से बात की। उन्होंने बताया कि मुझे इस बात का एहसास पहले ही हो गया था कि ऐसा कुछ होने वाला है। उनसे मेरी बातचीत के दौरान, मुझे लगा कुछ गड़बड़ है। हम लोग 'सड़क 2' में एक साथ काम करने पर बात कर रहे थे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मुकेश ने बताया कि हमारी कई बार मुलाकात हुई। वह हमारे ऑफ़िस 'आशिकी 2' के लिए आया, लेकिन बात नहीं बनी। इसके बाद हम सड़क 2 के लिए मिले। अलिया और महेश भट्ट ने कहा सुशांत इसके लिए बहुत उत्सुक हैं। वे आए मुझसे मिले और हमने घंटों विभिन्न मुद्दों पर बातें की। 

    इसे भी पढ़िएः 'रूठे ख्वाबों को मना लेते' बस 'बात तो कर लेते' 'सु-शांत' सिंह राजपूत

    इस मामले पर गायक और भाजपा नेता बाबुल सुप्रीयो ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा है- मुकेश भट्ट जी, जो कि वैसे मेरे अच्छे दोस्त हैं, उन्हें टाइम्स नाऊ पर यह कहते सुनकर दुख हुआ कि उन्हें सुशांत की आने वाली दशा का अंदाज़ा हो गया था। व्यावसायिक कारणों से वो उन्हें सड़क2 या आशिकी2 नहीं दे सके, ठीक है। लेकिन यह शर्मनाक है कि उन्होंने पिता की तरह होते हुए भी कोई मदद नहीं की।

    गौरतलब है कि सुशांत कई महीनों से डिप्रेशन से गुज़र रहे थे। उनकी आखिरी फ़िल्म 'छिछोरे' आई थी। इससे पहले उनकी कुछ फ़िल्में फ्लॉप भी हुई थीं। हालांकि, इस मामले में पुलिस अभी जांच कर रही है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अभी कुछ भी संदिग्ध नहीं आया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के मुताबिक सुशांत की मौत दम घुटने से ही हुई है।