Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: दोनों बहनों ने शेयर की सुशांत सिंह की अनदेखी तस्वीरें, फैंस हुए इमोशनल

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 21 Jan 2023 06:02 AM (IST)

    Sushant Singh Rajput Birth Anniversary सुशांत सिंह राजपूत को गए ढाई साल से ज्यादा हो चुके हैं। आज भी उनका परिवार और फैंस इस सच को एक्सेप्ट नहीं कर पाए हैं। उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर दोनों बहनों ने काफी इमोशन तस्वीरें शेयर की है।

    Hero Image
    Sushant Singh Rajput Birth Anniversary, Sushant sing Unseen Photos

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sushant Singh Rajput Birth Anniversary: दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत 21 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करते थे। आज अगर वो हमारे बीच होते तो अपना 37वां जन्मदिन मना रहे होते। साल 2020, 14 जून को मुंबई स्थित अपने फ्लैट पर उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। सुशांत के फैंस आज भी इस हादसे को भुला नहीं पाए हैं। उनकी बर्थ एनिवर्सरी से पहले बहन श्वेता और प्रियंका ने अनसीन वीडियो और तस्वीरें शेयर की। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह की बर्थ एनिवर्सी पर बहन ने शेयर की अनसीन फोटो

    सुशांत की बहन श्वेता सिंह ने वीडियो शेयर करके बताया कि कैसे बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। श्वेता ने कहा, 'भाई के जन्मदिन के मौके पर, मैं उनकी कुछ यादों को साझा करना चाहूंगी और जब हम दोनों बच्चे थे, तब कैसे थे। श्वेता ने बताया कि वे एक-दूसरे से केवल एक साल के अंतर पर पैदा हुए थे और पूरा परिवार उन्हें 'गुड़िया गुलशन' कहकर बुलाता था। उन्होंने कहा,'हम घर में जो स्वीट्स होते थे, वो हम साथ मिलकर खाते थे और एंजॉय करते थे'।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

    पुरानी तस्वीर देख फैंस हुए इमोशनल

    श्वेता ने बताया कि हम दोनों मिलकर एक्टिंग करते थे जब गर्मियों की छुट्टियों में घर में सब सो जाते थे। अपने गैरेज में जाकर हम दोनों खेलते थे।' इसके अलावा सुशांत की दूसरी बहन प्रियंका ने भी लोगों से भाई के जन्म को खास बनाने के लिए स्पेशल अपील की है। सुशांत की बहन ने ट्विटर पर पोस्ट शेयर कर फैंस से उनके जन्मदिन पर डॉग शेल्टर को डोनेट करने की रिक्वेस्ट की है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

    लोगों से की ये अपील

    प्रियंका ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि कृपया सुशांत के बर्थडे के लिए अपने ड्राफ्ट तैयार रखें। यदि संभव हो तो आप सुशांत और फज (सुशांत का डॉग) को श्रद्धांजलि देने के लिए 21 जनवरी को डॉग शेल्टर जा सकते हैं। मैं भी जाने वाली हूं। बता दें कि सुशांत अपने पेट फज को बेहद प्यार करते थे, उस पेट की भी 17 जनवरी को मौत हो गई। इस बात की जानकारी भी उनकी बहन ने सोशल मीडिया पर दी थी।

    2020 में किया था सुसाइड

    इसके अलावा सुशांत की बहन ने अपनी शादी की भी एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह और उनके पति, सुशांत के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीरे के साथ प्रियंका ने इमोशनल करने वाला नोट भी लिखा है, ' इस तारीख को 11 साल पहले तुम सिड और मेरे एक होने पर मौजूद थे, हमेशा हमारे पास…अभी भी महसूस होता है कि तुम आज भी आसपास हो, मेरी सनशाइन। लेकिन जिसे तुम हमारी हमारी तिगड़ी बुलाते थे वो टूट गई है।'

    ये भी पढ़ें

    Bigg Boss 16: ज्योतिषी ने शिव और निमृत को लेकर की भविष्यवाणी, प्रियंका को अंकित से जुड़ा बताया ये बड़ा राज

    Mission Majnu Twitter Review: सिद्धार्थ मल्होत्रा की एक्टिंग ने किया इंप्रेस, लोग बोले- मजनू ठीक, मिशन गड़बड़